यह फोन बहुत भारी है. यह लगभग एक किलो का है. लेकिन इसमें एक खास बात है. इस फोन को आप धूप में रखकर भी चार्ज कर सकते हैं. इसमें एक सोलर चार्जर लगा है और सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार चार्ज करने पर यह एक महीने तक चल सकता है.
कुवैत में रहने वाले शिहाब नाम के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया फोन दिखाया है. शिहाब नए-नए फोन के बारे में लोगों को बताते हैं. उन्होंने बताया कि यह फोन बहुत भारी है, लगभग एक किलो का. इस फोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है. सबसे खास बात यह है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
आपने 6000mAh वाली बैटरी वाले फोन देखे होंगे. लेकिन इस नए फोन, टैंक 3 में 23,800mAh की बहुत बड़ी बैटरी है. इसका मतलब है कि आपको इसे एक महीने में सिर्फ एक बार चार्ज करना होगा.यह फोन 5G तकनीक वाला है और इसे Unihertz कंपनी ने बनाया है. कुवैत में इसकी कीमत लगभग 80केडी है, जो भारत में लगभग 23,000 रुपये होगी.
बड़ी बैटरी वाले फोन में बाकी चीजें कमजोर होती हैं, लेकिन टैंक 3 फोन में ऐसा नहीं है. इसमें एक बहुत तेज प्रोसेसर, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और 6.79-इंच FHD+ 120Hz की बहुत अच्छी स्क्रीन भी है.
इस स्मार्टफोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग है. इसके अलावा इसमें कई और भी उपयोगी फीचर्स हैं. इसमें 40 मीटर तक की दूरी नापने वाला लेजर रेंज फाइंडर, इन्फ्रारेड सेंसर, 1200 ल्यूमिनस की चमक वाला LED फ्लैशलाइट, दो कस्टमाइज़ेबल साइड बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़