Advertisement
trendingPhotos2503088
photoDetails1hindi

इस एक्ट्रेस के लिए हुई थी महामृत्युंजय पूजा, कैंसर लेने वाला था जान, न शादी टिकी न बच्चे हुए, अब 54 की उम्र में है अकेली

ये जिंदगी भी बड़ी बेरहम है...कुछ को इतना देती है कि संभाल नहीं पाते. तो कुछ को देकर भी सब छीन लेती है. ऐसा ही कुछ हुआ था फेमस एक्ट्रेस के साथ. जिन्होंने दौलत, शोहरत तो खूब कमाई लेकिन पर्सनल जिंदगी में दर्द भी खूब मिले. पहले शादी टूट गई, फिर बच्चे न होने का गम और अब 54 की उम्र में अकेली हैं. हद तो तब हुई जब जिंदगी हाथ से फिसलने ही वाली थी. कैंसर ने ऐसा जाल बिछाया था कि एक्ट्रेस को लगा था कि अब वह नहीं बच पाएंगी. मगर उनकी हिम्मत और जिद के आगे कैंसर हार गया.

मनीषा कोइराला को था लास्ट स्टेज का कैंसर

1/6
मनीषा कोइराला को था लास्ट स्टेज का कैंसर

जी हां, हम बात कर रहे हैं मनीषा कोइराला की, जिन्होंने शादी टूटने के दर्द से लेकर कैंसर की सूनामी को झेला. हाल में ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कैंसर के दौर को याद किया. उन्होंने बताया कि साल 2012 में जब उन्हें पता चला कि उन्हें लास्ट स्टेज का कैंसर है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी. ऐसा लग रहा था कि वह बच नहीं पाएंगी.

'मैं मरने वाली हूं. मुझे लगा था कि बस यही अंत है'

2/6
'मैं मरने वाली हूं. मुझे लगा था कि बस यही अंत है'

ओवरियन कैंसर को लेकर ANI से बात करते हुए मनीषा कोइराला ने कहा, 'साल 2012 में मुझे कैंसर के बारे में पता चला. मुझे भनक तक नहीं लगी कि ओवरी में कैंसर पल रहा है. जब पता चला तब तक आखिरी स्टेज ता. मैं तब नेपाल में थी. बहुत डरी हुई थी. तब हम जसलोक अस्पताल में थे. तब डॉक्टरों की लाइन लग गई. टॉप डॉक्टर ने मेरी जांच की. तब मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं. मुझे लगा था कि बस यही अंत है.'

 

डर गई थीं मनीषा कोइराला

3/6
डर गई थीं मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला ने कहा कि वह बहुत बार बिल्कुल टूट जाती थी. डर, निराशा और अंधकार उनपर हावी हो जाता था. वह तो बस एक ही चीज चाहती थी कि उन्हें जिंदगी बस एक मौका और दे दे. तब उन्होंने बिखरी हुई हिम्मत बिखेरी और कैंसर से लड़ने का फैसला लिया. बस आज यही नतीजा है कि वह सबके सामने हैं और सबको प्रेरित करना चाहती हैं.

 

मां ने महामृत्युंजय पूजा करवाई

4/6
मां ने महामृत्युंजय पूजा करवाई

मनीषा कोइराला ने सर्जरी के दर्दनाक दौर को भी याद किया. वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क गई थीं और करीब 6 महीने वहीं रही थीं. तब मां ने उनकी मां ने महामृत्युंजय की पूजा करके नेपाल से रुद्राक्ष लिया था. उन्होंने कहा था कि सर्जरी के वक्त उसे अपने पास ही रखे. ऑपरेशन के 11 घंटे बाद उन्होंने कहा कि "इस माला ने कमाल कर दिया है."

कौन थे मनीषा कोइराला के पूर्व पति

5/6
कौन थे मनीषा कोइराला के पूर्व पति

मालूम हो, साल 2010 में मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. ये रिश्ता ज्यादा न टिक सका और 2012 में तलाक हो गया. ये वही साल था जब उनपर कैंसर की मुसीबत भी आई थी. ईटाइम्स से बातचीत में मनीषा कोइराला ने कहा था कि वह अब घर नहीं बसा सकती. वो समय निकल चुका है. मगर कभी कभी लाइफ पार्टनर की कमी खलती है.

क्या मनीषा कोइराला के बच्चे हैं?

6/6
क्या मनीषा कोइराला के बच्चे हैं?

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि क्या मनीषा कोइराला के बच्चे हैं?  तो बता दें 54 साल की मनीषा कोइराला के बच्चे नहीं हैं. वह अपने पेट डॉग और कैट के साथ रहती हैं जिन्हें वह अपने बच्चे भी कहती हैं. उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा था कि सिंगल मदर के लिए वह तैयार नहीं हैं. कॉन्फिडेंस नहीं हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़