Advertisement
trendingPhotos2456655
photoDetails1hindi

UPI का करते हैं इस्तेमाल तो इस फीचर को न करें इनेबल, अकाउंट से अपने आप कट जाएंगे पैसे

UPI Autopay: अगर आप पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक फीचर में जरूर पता होना चाहिए. यह एक ऐसा फीचर है जिसे इनेबल करने पर आपके अकाउंट से अपने आप पैसे कट जाएंगे. ज्यादातर लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. यूपाआई का यूज करके लोग अपने फोन का रिचार्ज करने, बिजली का बिल भरने समेत कई कामों के लिए करते हैं. इन सर्विसिस का पेमेंट कर महीने करना होता है. इसलिए ज्यादातर UPI Autopay फीचर को एक्टिवेट कर लेते है. लेकिन, कभी-कभी यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

 

क्या होता है UPI Autopay?

1/6
क्या होता है UPI Autopay?

UPI ऑटोपे एक सुविधा है जो आपको UPI पेमेंट्स को ऑटोमेट करने की अनुमति देती है.  इसका मतलब है कि आपको हर बार पेमेंट करने के लिए UPI पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी. आप एक बार ही पिन दर्ज करके भविष्य में होने वाली पेमेंट्स को ऑटोमेट कर सकते हैं. 

 

यूजर के लिए परेशानी

2/6
यूजर के लिए परेशानी

लेकिन, कभी-कभी यह फीचर यूजर के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. क्योंकि यूपीआई ओटोपे फीचर में यूजर के अकाउंट से पेमेंट अपने आप डिडक्ट हो जाती है और यूजर को इसके बारे में बाद में पता चलता है. 

 

पैसे ऑटोमैटिकली कट जाएंगे

3/6
पैसे ऑटोमैटिकली कट जाएंगे

ऐसा हो सकता है किसी महीने में यूजर को हर महीने पेमेंट करने वाला बिल या भुगतान न करना हो. लेकिन, यह फीचर इनेबल होने से यूजर के अकाउंट से पैसे ऑटोमैटिकली कट जाएंगे. इससे यूजर का नुकसान हो सकता है. 

 

यूजर को परेशानी

4/6
यूजर को परेशानी

साथ ही अगर यूजर ने किसी अन्य काम के लिए पैसे बचा कर रखें हों तो भी यह फीचर यूजर को परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में यूजर इस ऑप्शन को बंद करके अकाउंट से अपने आप होने वाली पेमेंट को रोक सकते हैं. 

 

Autopay फीचर को कैसे बंद करें

5/6
Autopay फीचर को कैसे बंद करें

सबसे पहले PhonePe ऐप की प्रोफाइल में जाएं. यहां आपको Payment Management सेक्शन में Autopay फीचर मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको Pause और Delete ऑप्शन दिखाई देंगे. 

 

Autopay फीचर को बंद करने का तरीका

6/6
Autopay फीचर को बंद करने का तरीका

अगर आप Autopay फीचर को रोकना चाहते हैं तो आप Pause पर क्लिक कर सकते हैं और हमेशा के लिए डिलीट करना चाहता हैं तो आपको Delete पर क्लिक कर सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़