What 5 things should kept in house: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का जीवन में बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार, अगर आप अपनी दरिद्रता से तंग आ चुके हैं और जीवन में कामयाबी पाना चाहते हैं तो 5 चीजों को घर में अवश्य रखना शुरू कर दें. ये चीजें आपको नौकरी-कारोबार से लेकर हर चीज में सफलता दिलाना शुरू कर देंगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी को भगवान विष्णु से माना जाता है. कहते हैं कि जहां पर भगवान विष्णु विराजते हैं, वहां पर मां लक्ष्मी अपने आप पहुंच जाती हैं. ऐसे में अगर आप लाल कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर तिजोरी में रखते हैं तो आपका धन लगातार बढ़ता जाएगा.
वास्तु में चांदी का संबंध चंद्रदेव से बताया गया है, जिनका स्वभाव बेहद शांत और सरल माना जाता है. इसलिए आप अपने घर की तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर चांदी का सिक्का अवश्य रखें. साथ ही उस सिक्के पर प्रतिदिन रोली लगाना न भूलें. ऐसा करने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहेगा.
कहते हैं कि मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल बेहद पसंद है. इसलिए उनकी पूजा में यह पुष्प अवश्य रखा जाता है. वास्तु के अनुसार, यदि आप मां लक्ष्मी की स्थाई कृपा पाना चाहते हैं तो गुलाब के पौधे को गमले के अंदर घर की छत, बालकनी या आंगन में लगा लें. इस उपाय से आप पर धनवर्षा होती रहेगी.
ज्योतिष शास्त्र में कौड़ियों का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी की तरह कौड़ी भी समुद्र से ही उत्पन्न हुई थी. इसलिए उन्हें मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि यदि आप 5 कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाकर घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के पास रख दें तो इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होने लग जाती हैं.
वास्तु शास्र के मुताबिक, प्रत्येक सनातनी को अपने घर में श्रीमद् भगवद् गीता अवश्य रखनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के आत्मबल में बढ़ोतरी होती है और वह छोटी-मोटी समस्याओं से ऊपर उठ जाता है. गीता के पाठ से उसे उसकी समस्याओं का हल अपने आप मिलने लग जाता है, जिससे वह सफलताएं हासिल करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़