Mallika Sagar: दुबई में 19 दिसंबर को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में पहली बार एक महिला ऑक्शनर खिलाड़ियों की बोली लगवाती नजर आने वाली हैं. इस लेडी का नाम मल्लिका सागर है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने इसकी पुष्टि कर दी है कि मल्लिका आगामी सीजन की ऑक्शनर रहेंगी. बता दें कि मल्लिका हाल ही में हुए विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के दूसरे सीजन के ऑक्शन में भी ऑक्शनर थीं. इससे पहले वह डेब्यू WPL सीजन में भी ऑक्शनर रही थीं.
आज तक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ ही कि किसी महिला ने खिलाड़ियों की बोली लगवाई हो, लेकिन IPL 2024 सीजन के लिए पहली बार ऐसा होने जा रहा है. मल्लिका सागर इस ऑक्शन में प्लेयर्स की बोलियां लगवाएंगी.
मल्लिका सागर WPL ऑक्शन से पहले कई प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. इनके अलावा मल्लिका कई आर्ट ऑक्शन का भी हिस्सा रही हैं. वह 2021 में प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर थीं.
मल्लिका ने 2001 में ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज में बतौर ऑक्शनर शुरुआत की. वह ऐसा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला भी बनी थीं.
बता दें कि रिचर्ड मैडली शुरुआती 10 सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के ऑक्शनर रहे थे. इसके बाद ह्यू एडमीड्स ने साल 2018 में रिचर्ड मैडली की जगह आधिकारिक आईपीएल ऑक्शनर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन ITC गार्डेनिया होटल में हुआ था. इस ऑक्शन में के दौरान ह्यू एडमीड्स तबियत बिगड़ने के चलए फर्श पर गिर गए थे, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गया था. उनकी जगह बचा हुआ ऑक्शन के लिए नेशनल एंकर चारू शर्मा को बुलाया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़