Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरा देश 16 जनवरी को पटौदी खानदान के छोटे नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर से सकते में है. इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए. उनको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं. चलिए बताते हैं कौन है वो 5 सवाल, जिसके जवाब अब तक नहीं मिल पाए.
सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर उनकी 24 घंटे देखभाल कर रहे हैं. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन कुछ ऐसे 5 सवाल हैं, जिनके जवाब जानने की कोशिश मुंबई पुलिस कर रही है और ये सवाल सभी के दिमाग में घूम रहे हैं. हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें बनाई हैं. इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि हमलावर का असली निशाना कौन था? क्या उसका मकसद सिर्फ चोरी करना था और पकड़े जाने पर उसने चाकू से हमला कर दिया? या फिर वो उनके घर में किसी और को नुकसान पहुंचाने के इरादे से घुसा था?
FIR के मुताबिक, हमला करने वाले को बाद में सैफ के घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया था. लेकिन केयरटेकर लीमा का कहना है कि सैफ को अस्पताल ले जाने के बाद जब वो वापस कमरे में आए, तो दरवाजा खुला हुआ था और हमलावर वहां से भाग चुका था. वो घर में कहीं नहीं मिला. दूसरा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या किसी ने बाद में दरवाजा खोल दिया था? पुलिस के मुताबिक घटना से दो घंटे पहले के CCTV फुटेज में आरोपी नजर नहीं आया. तो क्या वो घटना से कई घंटे पहले ही सैफ के घर या सोसाइटी में एंट्री कर चुका था?
इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि इतनी कड़ी सिक्योरिटी होने के बाद भी कोई कैसे सोसाइटी में एंट्री कर सकता है. चलो अगर वो किसी से आंख बचाकर अंदर घुस भी जाता है, लेकिन सैफ-करीना के घर में एंट्री करना एक बहुत बड़ी बात है. ऐसा कोई मामला पहले सामने नहीं आया. ऐसे में तीसरा सवाल ये है कि आरोपी छिपकर आ सकता है, लेकिन उसे सैफ के घर हल्ला मचाने के बाद भागते हुए सिर्फ एक जगह सीढ़ी पर ही देखा गया है. गेट पर मौजूद गार्ड और दूसरे CCTV कैमरे में क्यों हमलावर नहीं दिखा?
अक्सर चोरी के मामलों में देखा जाता है कि जब चोर पकड़े जाते हैं तो वे भागने की कोशिश करते हैं. वो केवल तभी हमला करते हैं जब उनकी संख्या ज्यादा होती है, क्योंकि इससे उन्हें खुद को बचाने में मदद मिलती है. लेकिन सैफ के घर में सिर्फ एक ही शख्स घुसा और उसने भागने की बजाय हमला करने का सोचा, तो ये कोई आम सी बात या चोरी का मामला नहीं लगता. ऐसा करने के पीछे उसका मकसद कुछ और भी हो सकता है. क्या वो सिर्फ चोरी के इरादे से आया था या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई थी? ये ऐसा सवाल जो सबसे ज्यादा दिमाग में आ रहा है.
पांचवां और आखिरी सवाल है कि चोरी के मामलों में सवाल उठता है कि जब चोरी हो रही थी, तब किसी ने उसे चोरी करते नहीं देखा. दावा किया जा रहा है कि वो कई घंटे पहले वहां दाखिल हो चुका था. पकड़े जाने पर उसने सीधे एक करोड़ रुपये की मांग कर दी. क्या ये घटना सिर्फ चोरी का मामला है? इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि ये सैफ पर चाकू से हमला करने वाला वही संदिग्ध है. उसके कंधे पर बैग और गले में गमछा था. वो घबराया हुआ नजर आया और CCTV कैमरे में कैद हो गया.
सैफ अली खान के परिवार में वे खुद (54 साल), उनकी पत्नी करीना कपूर (44 साल), बड़ा बेटा तैमूर (8 साल) और छोटा बेटा जेह (3 साल) शामिल हैं. सैफ का घर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में है. उनकी बिल्डिंग का नाम सतगुरु शरण है, जो 12 मंजिला है. इसमें सैफ का घर चौथे फ्लोर पर है. गुरुवार रात करीब 2:33 कोई अनजान शख्स उनके घर में दाखिल होता है, जिससे उनकी झड़प होती है और वो चाकू से सैफ पर 6 वार करता है और वहां से भाग जाता है. CCTV फुटेज में एक शख्स सीढ़ियों से चुपचाप उतरता दिखा. फिलहाल इन सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़