Residential Scheme: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास का इलाका यानी कि एनसीआर में घर होने का सपना हर किसी का होता है. इसकी वजह यहां सभी तरह की सुख-सुविधाओं का मौजूद होना है. अब आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता है.
Trending Photos
Housing scheme 2023: सब चाहते हैं कि उनके पास एक सपनों का आशियाना हो. खासकर अगर यह दिल्ली या आसपास के इलाके में मौजूद हो. ऐसे में आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 340 फ्लैटों की स्कीम को लॉन्च किया है. इसके तहत जिले के अलग-अलग सेक्टरों में फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए 2 जनवरी 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 रखी गई है.
ई-नीलामी और ड्रा से आवंटन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसको लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है. इसके तहत अलग-अलग सेक्टरों में 340 फ्लैटों की स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम में LIG, MIG और HIG फ्लैट शामिल हैं. इसके तहत लगभग 25 फ्लैट का आवंटन ई-नीलामी और बाकी का आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा.
Board meeting concluded under the chairmanship of Shri Arvind Kumar. Noida CEO and other @Noida_Authority officials were present in the meeting. Details in the press note attached. pic.twitter.com/8pkPDyNbnD
— CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) December 28, 2022
कीमत
प्राधिकरण की तरफ से जिन इलाकों के लिए यह स्कीम निकाली गई है, उनमें सेक्टर-52, 62, 71, 99, 118 और 135 शामिल हैं. इनकी कीमत 45 लाख से शुरू होकर 1 करोड़ 79 लाख रुपये तक है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं