मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना सही या गलत? जानिए वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया सही जवाब
Advertisement
trendingNow12359434

मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना सही या गलत? जानिए वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया सही जवाब

Money Plants Vastu Tips: मनी प्‍लांट लगाने को लेकर एक आम धारणा है कि मनी प्‍लांट दूसरों के घर से चुराकर लगाना चाहिए. जबकि वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार ऐसा करना गलत है. इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए.   

मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना सही या गलत? जानिए वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया सही जवाब

Money Plant for Home: मनी प्‍लांट को लेकर वास्‍तु शास्‍त्र में कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने पर ही पूरा फायदा मिलता है. इसलिए मनी प्‍लांट सही दिशा में सही जगह पर लगाना चाहिए. मनी प्‍लांट के पास आसपास ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, नकारात्‍मकता लाएं. वरना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. मनी प्‍लांट को लेकर एक मिथ प्रचलित है कि मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना चाहिए. चोरी के मनी प्‍लांट से ही व्यक्ति को विशेष लाभ होता है. आइए जानते हैं कि इस विषय में वास्तु शास्त्र क्या कहता है.

गलत है मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना 

वास्तु शास्त्र में ऐसा कहीं उल्‍लेख नहीं है कि मनी प्‍लांट को चोरी करके लगाना चाहिए. लिहाजा मनी प्‍लांट हमेशा खरीद कर ही लगाएं. ऐसा करने से ही मनी प्‍लांट लगाने का पूरा फायदा मिलेगा. 

जाहिर है चोरी करना किसी भी धर्म में अच्‍छा नहीं माना गया है. मनी प्‍लांट का संबंध धन और मां लक्ष्‍मी से है. ऐसे में चोरी करके लगाया गया मनी प्‍लांट मां लक्ष्‍मी को नाराज करेगा और घर में नकारात्‍मकता लाएगा. 

यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही ना करें ये काम, हाथ धोकर पीछे पड़ जाता है दुर्भाग्‍य

क्‍या मनी प्‍लांट दूसरे को दे सकते हैं? 

मनी प्‍लांट को लेकर मन में एक जिज्ञासा यह भी रहती है कि क्‍या इसे किसी को दे सकते हैं तो ऐसा करना भी गलत है. बेहतर होगा कि ना तो मनी प्‍लांट किसी को दें और ना ही किसी से लें. मनी प्‍लांट नर्सरी से खरीदकर ही घर में लगाएं. 

ये गलतियां भी न करें

घर में मनी प्‍लांट को लेकर कुछ गलतियां ना करें. वरना ये गलतियां भी बहुत नुकसान पहुंचाती हैं. 

- मनी प्‍लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर रहे. ऐसी व्‍यवस्‍था करें कि मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को स्पर्श न करे. 

- मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं. 

- मनी प्‍लांट को जमीन में ना लगाएं. इसे मिट्टी के गमले या कांच की बोलत में लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news