Budh Ast 2024: ग्रहों के 'राजकुमार' बुध 29 नवंबर से होने जा रहे अस्त, डूब जाएगा इन 3 राशियों का सितारा, नौकरी-कारोबार पर पड़ेगा बुरा असर
Advertisement
trendingNow12526239

Budh Ast 2024: ग्रहों के 'राजकुमार' बुध 29 नवंबर से होने जा रहे अस्त, डूब जाएगा इन 3 राशियों का सितारा, नौकरी-कारोबार पर पड़ेगा बुरा असर

Budh Ast 2024 Date: ग्रहों के राजकुमार बुध अब 29 नवंबर को अस्त होने जा रहे हैं. उनका यह अस्त होना 3 राशियों को बड़े नुकसान की वजह बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.

 

Budh Ast 2024: ग्रहों के 'राजकुमार' बुध 29 नवंबर से होने जा रहे अस्त, डूब जाएगा इन 3 राशियों का सितारा, नौकरी-कारोबार पर पड़ेगा बुरा असर

Budh Ast 2024 Effects: नवग्रह में बुध सबसे छोटे और युवा ग्रह माने जाते हैं. इसीलिए उन्हें अक्सर ग्रहों का राजकुमार कहकर भी संबोधित किया जाता है. वे बुद्धि, संघर्ष और व्यापार के दाता हैं. वे हर माह अपनी राशि में परिवर्तन कर लेते हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. उनके गोचर से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ का भाग्य डूब भी जाता है. 

बुध ग्रह अब 29 नवंबर को वृश्चिक राशि में अस्त होने जा रह हैं. वे लगातार 13 दिनों तक इसी अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 12 दिसंबर को वे फिर से उदित हो जाएंगे. जब तक बुध अस्त अवस्था में रहेंगे, तब तक 3 राशियों को भयंकर नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.

बुध के अस्त होने का राशियों पर प्रभाव

सिंह राशि 

इस राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना बुरी खबर लेकर आ रहा है. इसके चलते उन्हें धन से जुड़े मामलों में नुकसान झेलना पड़ सकता है. उनके किए हुए निवेश डूबने की आशंका है. परिवार में कई मुद्दों को लेकर कलह का माहौल बन सकता है. बिजनेस में परिस्थितियां आपके खिलाफ रहेंगी. अपने गुस्से पर काबू रखें और संयम से काम लेते हुए इन 13 दिनों को बिताने की कोशिश करें.

वृषभ राशि

इस राशि के लोगों को भी 29 नवंबर के बाद सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें सेहत से जुड़े दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में किसी की मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है. आपके कारोबार में घाटा हो सकता है. नौकरी में सहयोगियों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. 

मेष राशि

बुध के अस्त होने का असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. आपकी आमदनी के मुकाबले में खर्चे बढ़ सकते हैं. परिवार में भाई-बहन के साथ विवाद हो सकता है. पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट को स्टडी में दिक्कतें आ सकती हैं. आपका स्वास्थ्य अचानक गिर सकता है या फिर पुरानी बीमारी उभर सकती है. वाहन चलाते समय दुर्घटना या किसी कानूनी झमेले में फंसने की आशंका है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news