Harsha Richhariya VIDEO: '11 दिन में कैसे पाएं मनचाहा प्यार'? प्रयागराज महाकुंभ पहुंची ग्लैमर्स साध्वी रिछारिया ने बताया मंत्र, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12601945

Harsha Richhariya VIDEO: '11 दिन में कैसे पाएं मनचाहा प्यार'? प्रयागराज महाकुंभ पहुंची ग्लैमर्स साध्वी रिछारिया ने बताया मंत्र, वीडियो वायरल

Sadhvi Harsha Richaria Video: महाकुंभ पहुंची निरंजनी अखाड़े की शिष्या हर्षा छिछारिया अपने ग्लैमर्स अंदाज के लिए काफी वायरल हो रही हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 11 दिन के अंदर मनचाहा प्यार पाने का मंत्र बता रही हैं.

Harsha Richhariya VIDEO: '11 दिन में कैसे पाएं मनचाहा प्यार'? प्रयागराज महाकुंभ पहुंची ग्लैमर्स साध्वी रिछारिया ने बताया मंत्र, वीडियो वायरल

Sadhvi Harsha Richaria Mantra to Get Love: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर्षा रिछारिया नाम की ग्लैमर्स साध्वी काफी वायरल हैं. मॉडल-एक्टर हर्षा मानसिक शांति के लिए आध्यात्म की शरण में पहुंची हैं. वे अब भगवा वस्त्र धारण कर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर से धर्म-आध्यात्म की बारीकियां सीख रही हैं. स्वयं को साधवी पुकारे जाने पर हर्षा का कहना है कि वे कोई साध्वी नहीं बल्कि सनातन को जानने की कोशिश कर रही हैं. अब उनका उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मनचाहे प्यार को पाने का उपाय बता रही हैं. वे कह रही हैं कि इस उपाय से कोई भी युवक-युवती महज 11 दिनों में अपना प्यार पा सकता है और इसके बाद वह उसकी हर बात मानेगा. 

बताते चलें कि हर्षा रिछारिया की  @host_harsha के नाम से अपनी इंस्टाग्राम आईडी है. जिस पर उनकी ढेरों रील्स मौजूद हैं. ऐसी ही एक रील में वे गले में स्फूटिक की माला और माथे पर चंदन का टीका लगाकर बैठी हैं. वीडियो में वे अपने फॉलोर्स को संबोधित करते हुए कह रही हैं- हर-हर महादेव, जय श्री राम. काफी लोग मुझे मैसेज करके कह रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है, जिससे वो उससे शादी कर ले और कभी दूर न जाए. 

'11 दिन में पाएं मनचाहा प्यार'

हर्षा अपने वीडियो में आगे कहती हैं, आज मैं आपको ऐसा एक ऐसा मंत्र बताने वाली हूं, जिससे आप जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं. इसके बाद वे कभी भी आपको छोड़कर नहीं जाएगा और आपकी हर बात मानेगा. और वो मंत्र है- ऊं गिली गिली छू... ऊं फट् स्वाहा. 

'रोजाना इतने दिनों तक करें जाप'

मंत्र जाप करने का तरीका बताते हुए हर्षा रिछारिया कहती हैं, आपको इस मंत्र का रोजाना 1008 बार जाप करना है. यह काम 11 दिन तक करना होगा. अगर 11 दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो 12वें दिन आप कमेंट करके बताना. इसके बाद मैं आपको नया मंत्र बताऊंगी, जिसे मैं अभी ढूंढ रही हूं.'

देखें वीडियोज-

हर्षा रिछारिया ने जिस तरह से अपने इस वीडियो का एंड किया है, उससे पता चलता है कि यह कोई मंत्र नहीं है बल्कि फनी रील बनाने के लिए उन्होंने यह कहा है. महाकुंभ में साध्वी के रूप में नजर आने के बाद से लोग लगातार हर्षा के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी पुराने ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. जिनमें मॉर्डन अवतार में फनी वीडियोज बनाते दिख रही हैं. 

कौन हैं हर्षा रिछारिया? 

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक हर्षा रिछारिया (30) का जन्म झांसी में हुआ था. बाद में उनका परिवार भोपाल शिफ्ट हो गया. उनके पैरंट्स अब भी वहीं रहते हैं. बड़े होने के बाद हर्षा रिछारिया ने करियर बनाने के लिए दिल्ली और मुंबई समेत कई जगह काम किया. बाद में उनका मन सांसारिक मोह-माया से ऊबने लगा तो वे आध्यात्म की ओर बढ़ गईं. फिलहाल वे ऋषिकेष में रहती हैं, जहां रहकर वे योग साधना कर रही हैं. वे अब निरंजनी अखाड़े से जुड़ गई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से आध्यात्म की शिक्षा ले रही हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news