Kabootar ko Dana: कबूतरों को प्रतिदिन दाना क्यों खिलाना चाहिए? मिलते हैं ये बड़े फायदे, दूर हो जाएगा आर्थिक संकट
Advertisement
trendingNow12524829

Kabootar ko Dana: कबूतरों को प्रतिदिन दाना क्यों खिलाना चाहिए? मिलते हैं ये बड़े फायदे, दूर हो जाएगा आर्थिक संकट

Kabootar ko Dana Khilane ke Fayde: क्या आप जानते हैं कि कबूतरों को प्रतिदिन दाना खिलाने के अनेक फायदे मिलते हैं. ऐसा करने से देवी रति प्रसन्न होती हैं और आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.

Kabootar ko Dana: कबूतरों को प्रतिदिन दाना क्यों खिलाना चाहिए? मिलते हैं ये बड़े फायदे, दूर हो जाएगा आर्थिक संकट

Kabootar ko Dana Kyon Khilana Chahiye: आपने देखा होगा कि काफी लोग कबूतरों को दाना खिलाते हैं. मान्यता है कि बेजुबान पक्षियों को दाना खिलाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और घर में खुशियों का आगमन होता है. जो लोग नियमित रूप से ऐसा करते हैं, उनके घर पर मां लक्ष्मी स्थाई रूप से अपना बसेरा बना लेती हैं. आज के इस लेख में हम आपको कबूतरों को दाना खिलाने के ऐसे ही अनेक फायदों से अवगत करवाने जा रहे हैं. 

कबूतर किस भगवान की सवारी?

पौराणिक कथाओं के मुताबिक कबूतरों को देवी रति का वाहन माना जाता है. कहते हैं कि कबूतरों को रोजाना दाना खिलाने से देवी रति की कृपा बरसती है और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत भी होती है. 

कबूतरों को किस तरह का दाना देना चाहिए?

ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों तो इसके लिए कबूतरों को रोजाना अलग-अलग तरह के अन्न के दाने खिलाने चाहिए. इनमें ज्वार, बाजरा, गेहूं, मक्का, चावल, चना और मोठ शामिल हैं. अगर आपको ये सातों अनाज नहीं मिल पाते हैं तो आप अपनी सुविधा के मुताबिक कम या ज्यादा अनाज भी ले सकते हैं. 

क्या कबूतरों को घर पर दाना खिलाना चाहिए?

यह सवाल अक्सर काफी लोगों के मन में आता होगा. लेकिन यह ठीक नहीं. आपको अपने घर पर कबूतरों को दाना डालने से बचना चाहिए. असल में कबूतर अपने साथ कई तरह के संक्रमण लेकर आते हैं. जिससे आपको एलर्जी समेत दमे तक की कई बीमारियां घेर सकती हैं. इनमें निमोनिया-सिटाकोसिस नामक बीमारी भी शामिल है, जो एक प्रकार का जीवाणु संक्रमण होता है. उसका इलाज न करने पर पीड़ित होने वाले करीब 15 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news