Makar Sankranti 2025: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व बताया गया है. इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आइए जानें इस दिन सूर्य नारायण की उपासना की विधि क्या है.
Trending Photos
Makar Sankranti 2025: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य का मकर राशि में गोचर होता है. इस पर्व पर सूर्य की आराधना का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी कथा है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से इसी दिन मिलने के लिए उनके घर गए थे ऐसे में इस पर्व को पिता-पुत्र के संबंधों के महत्व के रूप में भी देखा जाता है. धार्मिक और पौराणिक मान्यताएं है कि मकर संक्रांति पर अगर सूर्य की उपासना करें तो यह विशेष फलदायी होता है.
सूर्य की उपासना के लाभ
पुराणों में सूर्यनारायण की पूजा को लेकर बताया गया है कि जो व्यक्ति सूर्य की आराधना करता है वो प्रज्ञा, मेधा और समृद्धियों से संपन्न होता जाता है. व्यक्ति चिरंजीवी होता है. बताया जाता है कि सूर्य की आराधना करने से समस्त व्याधियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख का प्रवेश होता है. आइए जानें सूर्य की उपासना करने की संपूर्ण विधि क्या है.
सूर्य उपासना की ये है संपूर्ण विधि
स्नान और संकल्प करें
मकर संक्रांति के दिन सुबह सवेरे उठ जाएं और पवित्र नदी जैसे गंगा, यमुना में स्नान करें, नदी पास में न हो तो घर में ही शुद्ध जल से स्नान कर लें. नहाने से पहले पानी में गंगाजल मिला लें. स्नान के बाद उपासना का संकल्प करें.
सूर्य अर्घ्य देना
मकर संक्रांति के दिन सूर्य नारायण को अर्घ्य दें ऐसा करने आपको शुभ फल प्रदान करेगा. तांबे के लोटे में जल ले और उसमें गुड़, लाल पुष्प व अक्षत मिला लें. इसके बाद इस जल से सूर्य को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते हुए सूर्य मंत्र का जाप करें. मंत्र है- "ॐ घृणि सूर्याय नमः"
सूर्य स्तुति व मंत्र जाप
सूर्य देव की स्तुति करने से लाभ ही लाभ होता है ऐसे में मकर संक्रांति के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का सच्चे मन से पाठ करें. ऐसा करने से मानसिक शांति व स्वास्थ्य लाभ होता है. सूर्य गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. ये मंत्र है- "ॐ आदित्याय विद्महे दिवाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्". इस मंत्र के जाप से सूर्य नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
दान-पुण्य
मकर संक्रांति पर दान के बारे में विशेष मान्यता है, इन दिन दान पूण्य करने से साधक के घर में समृद्धि आती है. कंबल,अन्न, तिल, गुड़ और वस्त्र का दान करना बहुत शुभ होता है. दान करने से व्यक्ति के पापों का नाश भी होता है.
भोजन और प्रसाद
मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से बने लड्डू का सेवन करना और दूसरों को प्रसाद के रूप इन्हें बांटना शुभ बताया गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)