Morning Tips: सुबह उठकर आईना देखने की है आदत तो तुरंत बदल लें, झेलने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम
Advertisement
trendingNow12239077

Morning Tips: सुबह उठकर आईना देखने की है आदत तो तुरंत बदल लें, झेलने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम

Mirror Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बहुत सी ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति के जीवन में कई समस्याओं को इज़ात कर सकती है. ऐसे में व्यक्ति का सुबह सुबह उठकर सबसे पहले खुद को आईना में देखना नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, आइए जानें कैसे!

 

morning astro tips

Morning Face View In Mirror: हम में से कई लोगों को सुबह सुबह उठकर सबसे पहले अपने आपको आईना में देखने की आदत होती है. जिसे वास्तु शास्त्र में अच्छा नहीं माना गया है. दरअसल यह व्यक्ति के मन और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह सुबह उठने के बाद खुद को आईने में देखना शुभ नहीं मानते. आइए जानें कि सुबह उठकर सबसे पहले आईने में खुद को देखना जिंदगी में कैसा प्रभाव डाल सकता है!

रात में आईने में होती है निगेटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र की मानें तो रात में सोने के बाद आईने के आसपास नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. जो कि आईने में इकट्ठा हो जाती हैं. इसलिए सुबह उठते ही ऐसे आईने में खुद को देखना व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. ऐसे में व्यक्ति को बेवजह थकान महसूस होना और स्वभाव में चिड़चिड़ापन नजर आ सकता है.

Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर आज बस इतनी ही देर का है स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, जानें महत्व
 

बढ़ सकती हैं चिंताएं

सुबह सुबह उठकर खुद को आईने में देखने से मन अशांत भी रहता है. दरअसल खुद को सुबह उठकर सबसे पहले आईने में देखने से अपनी कमियां जैसे पिंपल, रिंकल, सफेद बाल, चेहरे के दाग धब्बे आदि नजर आने लगते हैं. जिससे कि व्यक्ति को खुद पर संदेह होने लगता है और उसका कॉन्फिडेंस लेवल गिर जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो सुबह सुबह अपनी छाया और नकल को देखना अशुभ होता है.

लग सकती है खुद की नजर

बुजुर्गों की मानें तो सुबह सुबह उठकर खुद को देखने से खुद की भी नजर लग सकती है. साथ ही चेहरे के दाग धब्बे और भी बढ़ सकते हैं. यह केवल चिंता के कारण ही हो सकता है.

इस विधि से करना चाहिए गणेश चालीसा पाठ, तभी मिलेगा पूरा फल
 

खुद करें निर्णय

मान्यताओं के अनुसार बहुत सी बातें सामने आती है जो कि व्यक्ति के जीवन में अलग अलग तरह से प्रभाव डालती हैं. लेकिन इन मान्यताओं का मानना या ना मानना पूरी तरह से खुद पर निर्भर करता है. इसलिए यदि सुबह उठकर सबसे पहले खुद को आईने में देखना आपको सकारात्मक परिणाम देता है तो आईना में खुद को देखना बिलकुल भी गलत नहीं है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news