Good Omens: बेहद शुभ माने गए हैं ये 3 शुभ संकेत, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी
Advertisement
trendingNow12608013

Good Omens: बेहद शुभ माने गए हैं ये 3 शुभ संकेत, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Astro Good Omens: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ संकेत बेहद शुभ माने गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से तीन संकेत धन लाभ के लिए शुभ हैं. 

Good Omens: बेहद शुभ माने गए हैं ये 3 शुभ संकेत, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Astro Good Omens: ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ संकेत बेहद शुभ होते हैं. शास्त्रों के अनुसार, धन के आगमन से पहले ही व्यक्ति को कुछ शुभ संकेत नजर आने लगते हैं. अगर, ये संकेत लगातार नजर आ रहे हैं तो इसका अर्थ है कि निकट भविष्य में आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होने वाली है या किसी गुप्त स्रोत से अचानक धन लाभ होने वाला है. आइए, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि कौन से 3 संकेत धन लाभ के लिए शुभ माने गए हैं. 

लाल चींटियों का झुंड

वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर आपको घर में लाल चींटियों का झुंड नजर आता आता रहता है तो यह शुभ संकेत है. अगर घर के अंदर झुंड में चीटियां आई हैं तो इसका मतलब जल्द ही धनलाभ हो सकता है. वहीं, अगर चींटियां घर आते ही खाने की चीजों पर टूट पड़ें तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी आपके घर प्रवेश कर चुकी हैं. इसके अलावा यह संकेत इस बात की ओर भी इशारा करता है कि जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा से मोटी रकम प्राप्त होने वाली है. 

घर में पक्षियों का घोंसला 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में छज्जे, आंगन के पेड़ या बालकनी में पक्षी ने घोंसला बनाया है तो यह भी शुभ संकेत देता है. इस स्थानों पर किसी भी पक्षी का घोंसला बनाना धन लाभ से जुड़ा संकेत हो सकता है. इसके अलावा आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. 

दाईं हथेली में लगातार खुजली होना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी इंसान को दाईं हथेली में लगातार खुजली हो रही है तो यह काफी शुभ परिणाम देने वाला हो सकता है. दाईं हथेली में लगातार खुजली होना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में धन लाभ होने वाला है या आर्थिक परेशानियां दूर होने वाली है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news