Happy Choti Diwali 2024 Live Updates: जगमगा रही राम नगरी, आज छोटी दिवाली क्यों मनाते हैं? पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए
Advertisement
trendingNow12494759

Happy Choti Diwali 2024 Live Updates: जगमगा रही राम नगरी, आज छोटी दिवाली क्यों मनाते हैं? पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए

Happy Choti Diwali Wishes 2024 Live: आज यानी 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन यम देवता की विशेष रूप से पूजा की जाती है. वहीं, कई जगहों पर हनुमान जी और काली माता की भी पूजा होती है. आइए जानते हैं छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त, तिथि, महत्व समेत बाकी सभी जानकारी...

Happy Choti Diwali 2024 Live Updates: जगमगा रही राम नगरी, आज छोटी दिवाली क्यों मनाते हैं? पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए
LIVE Blog

Choti Diwali 2024 Wishes, Arti, Photo Live Update: पूरे देश में छोटी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, नरक चौदस, काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शाम में माता लक्ष्मी, हनुमान भगवान और काली माता की पूजा करने का विधान है. इसके अलावा शुभ मुहूर्त में यम के नाम का दीपक जलाया जाता है. दीया जलाने से घर-परिवार के सदस्यों को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति प्राप्त होती है. छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त, विधि, महत्व, समेत जरूरी जानकारी के लिए जुड़े रहिए Zee News के साथ...

30 October 2024
16:34 PM

दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

अयोध्या में आज दीपोत्सव, करीब 28 लाख दीपक जलाए जाएंगे. अयोध्या को पूरी तरह से सजा दिया गया है. अयोध्या में आज लेजर शो और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

16:28 PM
15:54 PM

यम का दीया जलाने का मंत्र
 

- ॐ यमदेवाय नमः

15:09 PM

पंचांग के अनुसार छोटी दिवाली के 3 शुभ मुहूर्त हैं...

- लाभ चौघड़िया शाम में 4 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 37 मिनट तक.
इसके बाद शुभ चौघड़िया शाम में 7 बजकर 14 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक.
अमृत चौघड़िया रात में 8 बजकर 51 मिनट से 9 बजकर 28 मिनट तक.

14:23 PM

छोटी दिवाली पर जलाएं इतने दीपक

इस दिन भी घर में दीप जलाए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन 14 दीपक जलाए जाते हैं. 14 दीपक जलाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

14:07 PM

अयोध्या में निकली दीपोत्सव की भव्य झांकी

छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह के तहत झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई. रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों में देशभर के शास्त्रीय नर्तकों की प्रस्तुति ने राम पथ पर अपना जादू बिखेरा. शोभायात्रा के राम पथ पर आगे बढ़ते ही स्थानीय लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े हो गए और पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया.

Trending news