Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर घर में इन स्थानों पर जलाएं दीया, हमेशा बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Advertisement
trendingNow12637494

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर घर में इन स्थानों पर जलाएं दीया, हमेशा बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Magh Purnima 2025 Diya Upay: माघ मास की पूर्णिमा धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन क्या घर में किन जगहों पर दीया जलाने से मां लक्ष्मी विशेष कृपा बरसाएंगी.

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर घर में इन स्थानों पर जलाएं दीया, हमेशा बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Magh Purnima 2025 Diya Upay: सनातन शास्त्रों में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है, साथ ही पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दीपक जलाने की परंपरा भी है. धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. इस लेख में हम जानेंगे कि माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किन स्थानों पर दीपक जलाने से व्यक्ति को पूजा का पूरा फल मिलता है.

माघ पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी को शाम 6:55 बजे से प्रारंभ होगी और 11 फरवरी को ही शाम 6:55 बजे समाप्त होगी. ऐसे में  उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी और इसी दिन व्रत रखा जाएगा. 

पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा

माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा बहुत पुरानी है. इस दिन विशेष मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करने के बाद दीपदान करें और जीवन में सुख-शांति की कामना करें. मान्यता है कि इस दिन यह उपाय करने से मन की नकारात्मकता दूर होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

माघ पूर्णिमा के दिन देसी घी का दीपक जलाकर प्रभु की आरती करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. साथ ही विष्णु जी के मंत्रों का जाप करने से पूजा सफल होती है और विष्णु जी की कृपा से व्यापार में वृद्धि होती है. इस प्रकार पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है.

कभी नहीं होगी धन की कमी

पूर्णिमा तिथि पर तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन मां तुलसी की पूजा करते समय देसी घी का दीपक जलाएं और उनकी आरती करें. मां तुलसी से जीवन में सुख-शांति की कामना करें. ऐसा करने से मां तुलसी प्रसन्न होती हैं और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

माघ पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना भी बहुत लाभकारी होता है. इस उपाय से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. इसके अलावा, आर्थिक तंगी की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news