New Year 2025 Vastu Tips: नए साल में अपनाएं ये 9 चमत्कारी वास्तु उपाय, सालभर बरसेगी खुशहाली
Advertisement
trendingNow12576449

New Year 2025 Vastu Tips: नए साल में अपनाएं ये 9 चमत्कारी वास्तु उपाय, सालभर बरसेगी खुशहाली

New Year 2025 Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नए साल में घर में कुछ शुभ चीजें लाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही वास्तु के ये उपाय धन की कमी को दूर करने भी सहायक हैं.

New Year 2025 Vastu Tips: नए साल में अपनाएं ये 9 चमत्कारी वास्तु उपाय, सालभर बरसेगी खुशहाली

New Year 2025 Vastu Tips: नया साल 2025 बस आने ही वाला है और हर कोई इसे नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ स्वागत करने के लिए उत्साहित है. नए साल में वास्तु शास्त्र के कुछ विशेष उपायों को अपना सकते हैं, जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आएगी. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नए साल में घर में कुछ शुभ चीजें लाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और पूरे साल धन की कमी नहीं होती. ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु के कुछ खास उपायों के बारे में.

मोर पंख

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय मोर पंख घर में रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है. यह न केवल घर की सजावट बढ़ाता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में भी सहायक होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नया साल खुशियों से भरा हो, तो घर में मोर पंख जरूर रखें.

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का हरा-भरा पौधा होता है, वहां शांति और समृद्धि बनी रहती है. नया साल शुभ और मंगलमय बनाने के लिए आप घर में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं.

चांदी का हाथी

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, घर में ठोस चांदी का हाथी रखना अत्यंत लाभकारी है. इससे राहु और केतु के दुष्प्रभाव समाप्त होते हैं और नौकरी या व्यापार में उन्नति होती है. यह घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने में मदद करता है.

धातु का कछुआ

नए साल के अवसर पर अपने घर में एक धातु का कछुआ जरूर लाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मिट्टी या लकड़ी के कछुए को घर में रखना लाभकारी नहीं है. घर में चांदी, पीतल या कांसे का कछुआ रखना शुभ माना जाता है. इसे उत्तर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

लाफिंग बुद्धा

नए साल के शुभ अवसर पर लाफिंग बुद्धा घर में रखना भी शुभ होता है. इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती.

स्वास्तिक का चित्र

घर में स्वास्तिक का चित्र रखने से हर मनोकामना पूरी होती है. इसे मां लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना गया है. 'स्वास्तिक' का अर्थ है 'शुभ', और इसे घर में रखने से परिवार, धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

गोमती चक्र

गोमती चक्र दिखने में साधारण पत्थर जैसा लगता है, लेकिन यह चमत्कारिक होता है. इसे गोमती नदी में पाए जाने के कारण ऐसा कहा जाता है. घर में गोमती चक्र रखने से शत्रु बाधा समाप्त होती है. 11 गोमती चक्र को पीले वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रखने से बरकत बनी रहती है.

लघु नारियल

लघु नारियल को तिजोरी में रखने और दिवाली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित करने से मां लक्ष्मी का वास लंबे समय तक बना रहता है. इसके बाद दूसरा नारियल तिजोरी में रखा जा सकता है. लघु नारियल धन और समृद्धि बनाए रखने में सहायक होता है.

तोते का चित्र या मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाने से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और उनकी स्मरण शक्ति भी तेज होती है. तोता प्रेम, वफादारी, लंबी आयु और सौभाग्य का प्रतीक है. यदि घर में बीमारी, निराशा या दरिद्रता का अनुभव हो रहा हो, तो तोते की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. इससे सकारात्मक बदलाव आएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news