अगर आपको व्यापार में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है या धन की हानि हो रही है, तो होली के मौके पर इन उपायों को करने से आपको लाभ मिलेगा. जानते हैं कौन से हैं ये उपाय.
Trending Photos
व्यापार तो बहुत से लोग करते हैं लेकिन कुछ ही लोगों को व्यापार में मनचाही सफलता मिल पाती जिसे लेकर वह संतुष्ट हो सके. बहुत से लोगों को व्यापार हो या घर धन की हानि भी होती रहती है जिसे लेकर वह परेशान भी रहते हैं.
कुछ लोग शत्रुओं के कारण भी संकट में घिरे रहते हैं क्योंकि वह कोई न कोई साजिश करते रहते हैं. इस लेख में ऐसी ही समस्याओं से मुक्ति पाने के उपाय दिए हैं जिन्हें होली पर्व के मौके पर करना है.
- होली पर्व के पहले ही आप बाजार से एक एकाक्षी नारियल खरीदकर ले आएं, होली वाले दिन नारियल की विधि विधान से रोली अक्षत से पूजा कर इसे एक साफ लाल कपड़े में लपेट कर दुकान या कारखाने के पूजा स्थल में स्थापित कर दें. इसके साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्री यंत्र भी रखें, इस उपाय को पूरी निष्ठा और आस्था के साथ करें तो व्यापार में आपका लाभ दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा.
- होली वाले दिन मुख्य द्वार पर थोड़ा सा गुलाल छिड़कें और उस पर द्विमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें. जब दीपक बुझ जाए तो उसे भी होली की अग्नि में समर्पित कर दें. श्रद्धापूर्वक इस उपाय को करने से धन हानि नहीं होगी.
- होलिका दहन से पूर्व पांच काली गुंजा लेकर होलिका की पांच बार परिक्रमा करें और अंत में होलिका की तरफ पीठ करके पांचों गुंजाओं को अपने सिर के ऊपर से ही पांच बार उतारकर सिर के ऊपर से होलिका में फेंक दें.
- होली के दिन प्रातः उठते ही किसी ऐसे व्यक्ति से कोई वस्तु न लें जिससे आप द्वेष रखते हों. सिर को ढक कर रखें और किसी को भी अपने कपड़े या रुमाल न दें. इसके साथ ही एक बाद का और ध्यान रखना है कि शत्रु या विरोधी से पान, इलायची, लौंग आदि न लें. ये सारे उपाय करने से शत्रु दबे रहेंगे और दुर्घटना से बचाव होगा.