ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रचा. अब ऑस्ट्रेलिया ने हफ्तेभर के अंदर ही इस हार का हिसाब चुकता करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.
Trending Photos
AUS vs PAK T20I Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रचा. अब ऑस्ट्रेलिया ने हफ्तेभर के अंदर ही इस हार का हिसाब चुकता करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रलिया ने मेहमान पाकिस्तान को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इससे मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर दाग भी लग गया.
टी20 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान एक खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 148 रन का टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 134 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए पंजा खोला. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रलिया ने सीरीज का पहला मैच 29 रन से जीता था. सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा.
बाबर-रिजवान फ्लॉप
स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (3) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) पहले मैच की तरह ही फ्लॉप रहे. हालांकि, उस्मान खान (52) और इरफान खान (नाबाद 37 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. इससे पहले ऑस्ट्रलिया ने मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी की पारियों से 147 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 गेंदों में 20 रन की तेज पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 21 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के हारिस रउफ ने चार विकेट चटकाए और अब्बास अफरीदी-सुफियान मुकीम को क्रमशः तीन और दो विकेट मिले.
रिजवान की कप्तान पर लगा 'दाग'
मोहम्मद रिजवान की यह बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज है. उनके नाम कप्तानी करते हुए पहली ही टी20 इंटरनेशनल सीरीज हारने के दाग लग गया है. रिजवान इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पहले मैच में तो वह खाता तक नहीं खोल पाए थे. सिर्फ दो गेंदो में ही पवेलियन लौट गए थे. पाकिस्तान की नजरें इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने पर होंगी.