BGT: भारत की न्यूजीलैंड से हार का असर गहरा दिख रहा है. हार के बाद एक तरफ भारतीय फैंस को BGT की चिंता सता रही है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की गजब बेइज्जती जारी है. जिसके चलते जीत का प्रेशर डबल हो चुका है. एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया की करारी हार की भविष्यवाणी कर अपने बयान से सभी को हैरान किया.
Trending Photos
BGT: भारत की न्यूजीलैंड से हार का असर गहरा दिख रहा है. हार के बाद एक तरफ भारतीय फैंस को BGT की चिंता सता रही है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की गजब बेइज्जती जारी है. जिसके चलते जीत का प्रेशर डबल हो चुका है. एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया की करारी हार की भविष्यवाणी कर अपने बयान से सभी को हैरान किया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेंडन जुलियन ने 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पर्थ टेस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की और विराट कोहली को लेकर भी बवाली बयान दे दिया है.
क्या बोले ब्रेंडन जुलियन?
ब्रेंडन जुलियन ने फॉक्स क्रिकेट पर पर्थ टेस्ट की भविष्यवाणी को लेकर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम चार दिन में ही टीम इंडिया को हरा देगी. भारतीय टीम के लिए कई परेशान करने वाली चीजें हैं, टॉप पर नजर डालें तो रोहित शर्मा नहीं होंगे क्योंकि वह कह चुके हैं कि पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान होगी. जब आप ओपनिंग बॉलर होते हैं और कप्तानी करनी पड़ती है तो दबाव काफी अधिक होता है. इसमें कोई शक नहीं कि वे शानदार गेंदबाज हैं. लेकिन बतौर कप्तान ओपनिंग बॉलर के तौर पर चीजें काफी बदल जाती हैं.'
विराट को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, 'विराट जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना विकेट गंवा बैठे, ये काफी हैरान करने वाला था. कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं और वे शायदा कप्तान और कोच के साथ घुल-मिल नहीं रहे हैं. लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद वह कभी भी बदल सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि पर्थ में चीजें उनके लिए आसान नहीं होंगे.'
खराब फॉर्म में कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. ऐतिहासिक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. विराट बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हुए. सभी फैंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनसे उम्मीदें लगाए बैठे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि विराट इस सीरीज में बड़ा स्कोर करते हैं या नहीं.