Dream 11 team: IPL ने खोल दी ट्रक ड्राइवर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बन गया करोड़पति
Advertisement
trendingNow11637894

Dream 11 team: IPL ने खोल दी ट्रक ड्राइवर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बन गया करोड़पति

Dream 11 team: किस्मत की लकीर हर किसी के हाथ में नहीं होती. मेहनत की कमाई के किस्से आप अकसर सुनते रहते होंगे. लेकिन किस्मत से करोड़पति बनने वालों की कहानी कम ही सुनने में आती है. इन्हीं गिनी-चुनी कहानियों में एक ट्रक ड्राइवर का नाम भी जुड़ गया है.

Dream 11 team: IPL ने खोल दी ट्रक ड्राइवर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बन गया करोड़पति

Dream 11 team: किस्मत की लकीर हर किसी के हाथ में नहीं होती. मेहनत की कमाई के किस्से आप अकसर सुनते रहते होंगे. लेकिन किस्मत से करोड़पति बनने वालों की कहानी कम ही सुनने में आती है. इन्हीं गिनी-चुनी कहानियों में एक ट्रक ड्राइवर का नाम भी जुड़ गया है. यहां बात हो रही है ट्रक ड्राइवर शहाबुद्दीन की. इस ड्राइवर पर किस्मत ऐसे मेहरबान हुई कि वह रातों-रात करोड़पति बन गया. आइये आपको बताते हैं शहाबुद्दीन की चौंका देने वाली कहानी के बारे में.

शहाबुद्दीन की किस्मत फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन से चमकी है. शहाबुद्दीन को बिल्कुल भी उम्मदी नहीं थी कि इस तरह वह कोरड़पति बनेगा. ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर शहाबुद्दीन ने रातों-रात डेढ़ करोड़ रुपये कमा लिए.

शहाबुद्दीन के बारे में अब हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है. शहाबुद्दीन करता क्या है? शहाबुद्दीन कहां का रहने वाला है? शहाबुद्दीन के परिवार में कौन-कौन है? इन सवालों के बारे में आप भी ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दें कि शहाबुद्दीन मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले हैं. वे पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं.

उन्होंने खुद बताया कि वे एक ट्रक ड्राइवर हैं. वे अभी एक किराए के मकान में रहते हैं. उन्होंने उनके सपने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे इस रकम से खुद का घर बनाएंगे. घर बनाने के बाद वे कुछ बिजनेस प्लान करेंगे. शहाबुद्दीन की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

अब आपको बताते हैं कि शहाबुद्दीन ने किस मैचे के दौरान टीम बनाई थी. उन्होंने कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए IPL मैच में टीम बनाई थी और वे पहले स्थान पर रहे. जीत के साथ ही उनके खाते में डेढ़ करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए. शहाबुद्दीन इस प्लेटफॉर्म पर बीते 2 साल से किस्मत आजमा रहे थे.

अब आपको बताते हैं शहाबुद्दीन की टीम कौन-कौन था. इस टीम में अर्शदीप कप्तान, सिकंदर रजा उपकप्तान के साथ शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, आर गुरबाज, नितीश राणा, वेंकेटश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टिम साउदी और राहुल चहर थे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news