Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर एक बिजी शेड्यूल पर हैं. गंभीर को बीसीसीआई ने मेगा इवेंट के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया. जिसके बाद उन्हें जमकर बधाईयां मिलीं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली भी उन्हें फोन लगाना चाहे थे, लेकिन उन्हें बड़ी बात याद आ गई.
Trending Photos
Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर एक बिजी शेड्यूल पर हैं. गंभीर को बीसीसीआई ने मेगा इवेंट के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया. जिसके बाद उन्हें जमकर बधाईयां मिलीं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली भी उन्हें फोन लगाना चाहते थे, लेकिन उन्हें बड़ी बात याद आ गई. उन्होंने यूट्यूब लाइव में रफ्तार के सौदागर मयंकयादव पर बात की और फिर खुद खुलासा कर दिया कि वे अब गंभीर को क्यों फोन नहीं लगाएंगे.
मयंक यादव की कर दी तारीफ
आईपीएल 2024 में लखनऊ के धुआंधार गेंदबाज मयंक यादव ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की. उन्होंने डेब्यू के बाद लगातार दो मैचों में उस रफ्तार से गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाज तितर-बितर नजर आए. मयंक ने 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी और डेब्यू के बाद लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ दमैच साबित हुए. हालांकि, इसके बाद वे इंजरी के चलते कुछ मुकाबले नहीं खेल सक, लेकिन चर्चे आज भी हैं. बासित अली ने उन्हें दूसरा शोएब अख्तर बताया है.
क्या बोले बासित अली?
यूट्यूब लाइव के दौरान बासित अली से एक यूजर ने सवाल कर दिया, 'सर शोएब अखतर जैसे गेंदबाज अब पाकिस्तान में क्यों नहीं आते? क्या मयंक यादव भारत के शोएब हैं?' इस सवाल पर बासित ने गोल-मोल जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान वाले सवाल को इग्नोर करते हुए कहा, 'मयंक शत-प्रतिशत भारत के शोएब हैं. मयंक, बुमराह और शमी ऑस्ट्रेलिया को सुला देंगे. मयंक के लिए यही दुआ है कि वे जल्दी फिट हो जाएं. मैंने गौतम गंभीर से पूछा कि मयंक कब तक फिट होंगे, उन्होंने कहा था अभी टाइम है. यह तब की बात बता रहा हूं जब वे कोच नहीं थे, अब तो मैं फोन भी नहीं करूंगा क्योंकि वे बड़ी पोस्ट पर आ गए हैं.'
शोएब के नाम स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. आईपीएल 2024 में मयंक की गेंदबाजी देखने के बाद उनके टीम इंडिया में डेब्यू के चांस बढ़ गए थे. लेकिन इंजरी के चलते उनके टीम इंडिया में डेब्यू करने में देरी हुई. अब देखना होगा कि मयंक कब तक टीम इंडिया में डेब्यू करते हैं.