Suryakumar Yadav : धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अभी तक एशिया कप (Asia Cup-2023) में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर जरूर मैदान पर नजर आए लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर सके. इस बीच आकाश चोपड़ा ने सूर्या को प्लेइंग-11 में शामिल करने के लिए प्लान शेयर किया है.
Trending Photos
Suryakumar Yadav in Indian Team, Aakash Chopra : भारत के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल श्रीलंका में टीम के साथ हैं. उन्हें अभी तक एशिया कप (Asia Cup-2023) में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर जरूर मैदान पर नजर आए लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं. इस बीच आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सूर्यकुमार को प्लेइंग-11 में शामिल करने के लिए एक खास प्लान शेयर किया है.
फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार रात कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन फील्डिंग के लिए वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे. उन्होंने 2 कैच भी लपके. हालांकि वह अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं.
आकाश चोपड़ा ने बताया प्लान
इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जी न्यूज से खास बातचीत में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने का तरीका बताया. उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार यादव किसकी जगह खेलें, यही बड़ा सवाल है. अगर आप कहेंगे कि उन्हें केएल राहुल या ईशान किशन की जगह खिलाया जाए तो मैं कहूंगा कि ये काम मत करो. ईशान किशन ने आज (श्रीलंका के खिलाफ) जो पारी खेली, लोगों ने कहा कि डॉट गेंद ज्यादा रहीं. राहुल को लेकर भी कुछ ने कहा कि लय में नहीं हैं लेकिन अभी 2 ही तो पारी हुई हैं. ईशान की भी 2 पारी हुई हैं. एक में बल्लेबाजी आई, एक में बैटिंग ही नहीं आई.'
रोहित या विराट करें आराम
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर टीम में किसी को आराम देना है ताकि सूर्यकुमार की जगह बने तो उन्होंने कप्तान रोहित और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया. चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर किसी को रेस्ट ही लेना है और सूर्यकुमार को मौका देना है तो फिर घर के छोटे नहीं, घर के बड़े को देना चाहिए. रोहित आराम करें या विराट करें, उनमें से कोई करे तो ठीक है. युवाओं को अभी और मौके देने चाहिए.'