Pakistan Team: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को नहीं मिला भारत का वीजा, गुस्से में दे डाली बड़ी धमकी
Advertisement
trendingNow11473442

Pakistan Team: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को नहीं मिला भारत का वीजा, गुस्से में दे डाली बड़ी धमकी

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भारत में होने वाले ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिला है. इससे पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है और उन्होंने भारत के लिए बड़ी बात कही है. 

Twitter

Pakistan Blind Cricket Team: पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को मौजूदा ब्लाइंड क्रिकेट T20 विश्व कप के लिए भारत आने का वीजा नहीं मिला है. पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट परिषद (PBCC) ने मंगलवार को बयान जारी करके दावा किया की टीम को भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली. 

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने दिया ये बयान 

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान में कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम अधर में लटक गई. इसकी पूरी संभावना थी कि मौजूदा विश्वकप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होता है और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के खिताब जीतने की प्रबल संभावना थी.’

गुस्से में कही ये बड़ी बात 

पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने आगे कहा, ‘इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई के विश्व ब्लाइंड क्रिकेट को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, क्योंकि हम विश्व ब्लाइंड क्रिकेट से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे ताकि भारत को भविष्य में इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं की मेजबानी ना मिले.’ पाकिस्तान पिछले टी-20 विश्व कप में दूसरे स्थान पर रहा था. 

17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल 

यह प्रतियोगिता भारत में पांच दिसंबर को शुरू हुई और इसका फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा. पीबीसीसी ने कहा, ‘भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए अपनी सरकार से गुहार लगाई थी, लेकिन किसी की नहीं सुनी गई.’

फिर से जारी होगा कार्यक्रम 

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ (CABI) ने पुष्टि की कि पाकिस्तान प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहा है और प्रतियोगिता का कार्यक्रम फिर से जारी किया जाएगा. भारतीय संघ ने कहा, ‘सीएबीआई द्वारा उनके वीजा आवेदन पर हर संभव कदम उठाने के बावजूद पाकिस्तान दृष्टिबाधित टीम मौजूदा दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप में भाग नहीं ले पाएगी.’

12 टीमें लेंगी भाग 

अब इस 12 दिवसीय प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भाग लेंगी. मैच फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. 

(इनपुट: भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news