इंजमाम-उल-हक के बेटे ने किया निकाह, बिन हिजाब के नजर आई दुल्हन, कट्टरपंथियों की उड़ गई नींद
Advertisement
trendingNow12616005

इंजमाम-उल-हक के बेटे ने किया निकाह, बिन हिजाब के नजर आई दुल्हन, कट्टरपंथियों की उड़ गई नींद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक ने निकाह कर लिया है. इंजमाम उल हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें उनकी दुल्हन बिना हिजाब के नजर आ रही हैं.

इंजमाम-उल-हक के बेटे ने किया निकाह, बिन हिजाब के नजर आई दुल्हन, कट्टरपंथियों की उड़ गई नींद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक ने निकाह कर लिया है. इंजमाम उल हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें उनकी दुल्हन बिना हिजाब के नजर आ रही हैं. इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक ने लाहौर में शादी की, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए.

इंजमाम-उल-हक के बेटे ने किया निकाह

इंजमाम-उल-हक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे और बहु के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक की दुल्हन खूबसूरत क्रीम कलर के लहंगे में नजर आ रहीं थी. हालांकि इस दौरान दुल्हन ने हिजाब नहीं पहना था और ना ही घूंघट किया हुआ था. इंजमाम-उल-हक के बेटे की शादी चुनिंदा दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही हुई थी.

बिन हिजाब के नजर आई दुल्हन

दुल्हन ने घूंघट या हिजाब नहीं पहना है, जो संभावित रूप से पाकिस्तान के कट्टरपंथी लोगों को उकसा सकता है कि उनके अजीज हस्तियों में से एक इंजमाम-उल-हक का परिवार 'इस्लामिक परंपरा' का पालन नहीं कर रहा है. यह किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान में महिलाओं को बहुत सारे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है, खासकर कपड़े पहनने को लेकर.

कट्टरपंथियों की उड़ गई नींद

पाकिस्तान में कई मशहूर क्रिकेट हस्तियां भी 'कठोर' इस्लामिक नियम का पालन करती हैं. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कभी अपने जीवनसाथी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की. महानतम क्रिकेटरों में से एक इंजमाम-उल-हक का पाकिस्तानी फैंस बहुत सम्मान करते हैं. इंजमाम-उल-हक खुद भी इस्लामिक तौर-तरीके से रहना पसंद करते हैं. ऐसे में इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक की दुल्हन का ये अंदाज चंद कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया होगा. इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 8830 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं, वनडे में इंजमाम उल हक ने 378 मैचों में 11739 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं.

Trending news