IPL मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ऊपर लगेगी इस गेंदबाज की बोली! हुआ था अनदेखी का तगड़ा शिकार
Advertisement
trendingNow12528584

IPL मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ऊपर लगेगी इस गेंदबाज की बोली! हुआ था अनदेखी का तगड़ा शिकार

IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की दो दिवसीय मेगा नीलामी शुरू होगी. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपए का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है.

IPL मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ऊपर लगेगी इस गेंदबाज की बोली! हुआ था अनदेखी का तगड़ा शिकार

IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की दो दिवसीय मेगा नीलामी शुरू होगी. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपए का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है. कुल मिलाकर, 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित 577 खिलाड़ी IPL 2025 सीजन के लिए उपलब्ध अधिकतम 204 स्लॉट (70 विदेशी) को भरने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड पेशेवर हैं, जबकि 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी दांव पर होंगे. इस साल, एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

10 करोड़ से ऊपर लगेगी इस गेंदबाज की बोली!

IPL मेगा ऑक्शन में एक तेज गेंदबाज पर 10 करोड़ से ऊपर की बोली लगना तय माना जा रहा है. इस टैलेंटेड तेज गेंदबाज का नाम अर्शदीप सिंह है. बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने IPL 2025 सीजन के लिए बाएं हाथ के टैलेंटेड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं किया है. पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है. पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए. पंजाब किंग्स की टीम नीलामी में 110.5 करोड़ रुपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड लेकर उतरेगी.

पंजाब किंग्स ने काट दिया था पत्ता

पंजाब किंग्स की टीम का यह फैसला बहुत चौंकाने वाला रहा है. अर्शदीप सिंह अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ऊपर की रकम में बिकने के लिए तैयार हैं. अर्शदीप सिंह को रिटेन प्लेयर की लिस्ट में माना जा रहा था, लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें भाव तक नहीं दिया. पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को क्यों नहीं दिया भाव?

पंजाब किंग्स की टीम IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड लेकर उतरेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स की टीम अर्शदीप सिंह को रिटेन करने के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार नहीं थी. अर्शदीप सिंह को इससे पहले एक आईपीएल सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये की रकम मिलती थी. अर्शदीप सिंह साल 2019 से पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं. IPL 2019 से लेकर IPL 2021 तक अर्शदीप सिंह को प्रति सीजन 20 लाख रुपये की सैलरी मिलती थी. इसके बाद IPL 2022 से लेकर IPL 2024 तक अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स की टीम से 4 करोड़ रुपये प्रति सीजन की सैलरी मिलती थी. IPL 2025 सीजन को ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने अर्शदीप सिंह के लिए 18 करोड़ रुपये की रकम खर्च करना जरूरी नहीं समझा.

140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर

अर्शदीप सिंह लगातार 140+ Kmph की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में भी माहिर हैं. अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अर्शदीप सिंह के पास बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 8 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अर्शदीप सिंह ने वनडे मैचों में 12 विकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट झटके हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे.

पंजाब किंग्स:

रिटेंशन: शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

कुल: 9.5 करोड़ रुपये

नीलामी के लिए पर्स: 110 . 5 करोड़ रुपये , आरटीएम : 4

Trending news