IND vs BAN 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने 400 विकेट लेकर मचाया तहलका, महान गेंदबाजों की लिस्ट में हुई एंट्री
Advertisement
trendingNow12438923

IND vs BAN 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने 400 विकेट लेकर मचाया तहलका, महान गेंदबाजों की लिस्ट में हुई एंट्री

Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक महान रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक प्रचंड रिकॉर्ड बना दिया है. 

IND vs BAN 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने 400 विकेट लेकर मचाया तहलका, महान गेंदबाजों की लिस्ट में हुई एंट्री

Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक महान रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक प्रचंड रिकॉर्ड बना दिया है. 30 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में '400' का जादुई आंकड़ा छू लिया है. जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छू लिया है. जसप्रीत बुमराह के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने का महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम दर्ज किया ये महान रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इसके अलावा टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट मैचों में 162 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं. कुल मिलाकर अब जसप्रीत बुमराह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट चटकाने का महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 10वें भारतीय बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 953 विकेट लेने का रिकॉर्ड महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज है.  

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 953 विकेट

2. रविचंद्रन अश्विन - 744 विकेट

3. हरभजन सिंह - 707 विकेट

4. कपिल देव - 687 विकेट

5. जहीर खान - 597 विकेट 

6. रवींद्र जडेजा - 568 विकेट

7. जवागल श्रीनाथ - 551 विकेट

8. मोहम्मद शमी - 448 विकेट

9. ईशांत शर्मा - 434 विकेट

10. जसप्रीत बुमराह - 400 विकेट  

जसप्रीत बुमराह के नाम अनोखा रिकॉर्ड 

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट मैच के एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन बटोरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन बटोर लिए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले और बाकी के 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए. टेस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन भारत की ओर से रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा था. हार्दिक पांड्या ने अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने जुलाई 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 24 रन बनाए थे. 

किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता

जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. भारत का ये खतरनाक गेंदबाज अकेला ही सेना के बराबर है. जब पिच पर ये गेंदबाज बॉलिंग करने के लिए उतरता है तो वह शेर की तरह बल्लेबाजों का शिकार करता है. ये गेंदबाज मानों तबाही का दूसरा नाम है. लगभग हर मैच में ये धाकड़ गेंदबाज अहम मौके पर अपनी टीम को विकेट चटकाकर देता है. वर्ल्ड क्रिकेट में इस गेंदबाज का बहुत नाम है और उसे टूर्नामेंट जिताने वाला गेंदबाज कहा जाता है.

Trending news