Champions Trophy 2025: जय शाह बचाएंगे आईसीसी की लाज! चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI लेगा बड़ा फैसला, पीसीबी चेयरमैन को...
Advertisement
trendingNow12525175

Champions Trophy 2025: जय शाह बचाएंगे आईसीसी की लाज! चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI लेगा बड़ा फैसला, पीसीबी चेयरमैन को...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अभी तक सबकुछ साफ नहीं हो पाया है. पाकिस्तान में अगले साल टूर्नामेंट का आयोजन होना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपनी टीम को भेजने से इनकार के बाद टूर्नामेंट अधर में लटक गया है.

Champions Trophy 2025: जय शाह बचाएंगे आईसीसी की लाज! चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI लेगा बड़ा फैसला, पीसीबी चेयरमैन को...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अभी तक सबकुछ साफ नहीं हो पाया है. पाकिस्तान में अगले साल टूर्नामेंट का आयोजन होना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपनी टीम को भेजने से इनकार के बाद टूर्नामेंट अधर में लटक गया है. सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी. ऐसे में हाइब्रिड मॉडल पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) विचार कर रहा है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है.

जय शाह का प्लान

अब इस गतिरोध को समाप्त करने की जिम्मेदारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ऊपर ले ली है. पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के अनुसार, जय शाह चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध को खत्म करने के लिए आईसीसी के अधिकारियों से मिलने वाले हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी से बात भी कर सकते हैं. ऐसे में कुछ बात बनने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 77 साल में पहली बार...पर्थ में पेस पावर, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने रचा इतिहास

फोन पर करेंगे बात

रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह दुबई में आईसीसी अधिकारियों से मिलेंगे और बाद में वे नकवी के साथ टेलीफोन पर बातचीत करेंगे. इस दौरान वे संकट के संभावित निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को सुमैर अहमद सैयद को चैंपियंस ट्रॉफी का मुख्य परिचालन अधिकारी (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) नियुक्त किया. अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बोर्ड के रुख को दोहराते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने का इरादा रखते हैं.

ये भी पढ़ें: ​पर्थ में 'बेईमानी' का शिकार हुई टीम इंडिया! गुस्से में आगबबूला हुए केएल राहुल, Video

मोहसिन नकवी ने क्या कहा?

इस बीच नकवी ने सैयद की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए कहा, ''सुमैर बेहतरीन प्रोफेशनल है. उनके पास प्रशासनिक विशेषज्ञता का खजाना है. क्रिकेट के प्रति उनके अटूट जुनून के साथ मुझे विश्वास है कि वह खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए एक अविस्मरणीय चैंपियंस ट्रॉफी पेश करेंगे. विश्व स्तरीय क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी करने की पाकिस्तान की क्षमता को प्रदर्शित करने का वादा करती है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों का स्वागत किया जाएगा, ताकि वे खेल के प्रति देश के जुनून और प्रसिद्ध आतिथ्य का अनुभव कर सकें.''

Trending news