India vs England 5th T20I: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वानखेड़े के मैदान पर 150 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. मुंबई में जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने बल्ले से 135 रन की आतिशी पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए.
Trending Photos
Ind vs Eng 5th T20I Match Highlights: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वानखेड़े के मैदान पर 150 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. मुंबई में जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने बल्ले से 135 रन की आतिशी पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
अभिषेक शर्मा ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए शानदार शतक ठोका. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर खत्म कर दिया. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने 23 गेंद में 55 रन की पारी खेली, लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.