IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से धोया, 4-1 से जीती 5 मैचों की टी20 सीरीज
Advertisement
trendingNow12628418

IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से धोया, 4-1 से जीती 5 मैचों की टी20 सीरीज

India vs England 5th T20I: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वानखेड़े के मैदान पर 150 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. मुंबई में जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने बल्ले से 135 रन की आतिशी पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए.

IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से धोया, 4-1 से जीती 5 मैचों की टी20 सीरीज
LIVE Blog

Ind vs Eng 5th T20I Match Highlights: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वानखेड़े के मैदान पर 150 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. मुंबई में जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने बल्ले से 135 रन की आतिशी पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

अभिषेक शर्मा ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए शानदार शतक ठोका. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर खत्म कर दिया. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने 23 गेंद में 55 रन की पारी खेली, लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: संजू सैमसन विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

02 February 2025
21:58 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: भारत की 150 रन से जीत

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. इस जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने बल्ले से 135 रन की आतिशी पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी चटकाए. 248 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी 97 रन पर ही सिमट गई.

21:43 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: अभिषेक के ओवर में दो विकेट, हार की कगार पर इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम धीरे-धीरे इस मैच को हारने की तरफ बढ़ रही है. उनका सातवां बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गया. बल्ले से धमाल मचाने वाले अभिषेक ने पारी के 9वें ओवर में दो विकेट झटके. पहले ब्रायडन कार्स को 3 रन पर आउट किया. इसके बाद पांचवीं गेंद जेमी ओवरटन (1) को वापस भेजा. इंग्लैंड के 7 विकेट 100 रन के अंदर ही गिर चुके हैं. 

21:33 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: इंग्लैंड के गिरे चार विकेट

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है. 100 रन के अंदर ही उसके चार बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने मैच का अपना दूसरा विकेट लेते हुए लियाम लिविंगस्टोन (9) को आउट किया. इससे पहले उन्होंने जोस बटलर को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया था. पावरप्ले के आखिरी ओवर में रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

21:13 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: इंग्लैंड को लगा पहला झटका

248 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया है. शमी ने बेन डकेट को बिना खाता खोले ही चलता किया. तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 31/1 है. फिल साल्ट 28 रन और जोस बटलर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

20:50 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: भारत ने बनाए 247 रन

अभिषेक शर्मा की आतिशी शतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 248 रनों का टारगेट दिया है. टीम ने अभिषके की 135 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. अभिषेक के अलावा शिवम दुबे ने 30 और तिलक वर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया. संजू सैमसन के 16 रनों के अलावा अक्षर पटेल ने 15 रन जोड़े. इंग्लैंड के सबसे महंगे गेंदबाज रहे जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने चार ओवर में 55 रन लुटाए और एक विकेट लिया. ब्रायडन कार्स को अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट मिले. इसके अलावा आदिल रशीद और जेमी ओवरटन को एक-एक सफलता मिली.

20:40 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: इंग्लैंड को मिला अभिषेक का विकेट

इंग्लैंड को आखिरकार पारी के 18वें ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट मिल गया है. आदिल रशीद के इस ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे. अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रन की यादगार शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. अभिषेक के पवेलियन लौटते वक्त मैदान में मौजूदा हर एक शख्स उनकी इस पारी की तालियां बजाकर सराहना करता नजर आया. भारत ने 18 ओवर के बाद 237 रन बना लिए हैं.

20:30 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: भारत के 6 विकेट गिरे, अभिषेक का तूफान जारी

टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. हालांकि, इंग्लैंड को अभी तक शतक बनाकर खेल रहे अभिषेक शर्मा का विकेट हाथ नहीं लगा है. 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 202/6 है. आखिरी दो विकेट हार्दिक पांड्या (9) और रिंकू सिंह (9) के रूप में गिरे. क्रीज पर अभिषेक शर्मा (108*) और अक्षर पटेल (0*) की जोड़ी है. 

20:13 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: शिवम दुबे आउट, भारत को चौथा झटका

अभिषेक शर्मा के चौके-छक्कों की आतिशबाजी के बीच इंग्लैंड को शिवम दुबे का विकेट मिला है. दुबे 13 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर ब्रायडन कार्स का शिकार हो गए. भारत को यह चौथा झटका लगा है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 185/5 है. अभिषेक शर्मा 107 रन और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:58 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: अभिषेक शर्मा का 37 गेंदों में शतक

भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी ठोकने के बाद अब अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक है. रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में सैकड़ा पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. अभिषेक इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चौके-छक्कों का अंबार लगा रहे हैं.

19:38 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: 100 पार टीम इंडिया का स्कोर

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने सातवें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 111/1 है. अभिषेक शर्मा 72 रन और तिलक वर्मा 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

19:28 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

अभिषेक शर्मा तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने मात्र 17 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. पारी के 5वें ओवर में जेमी ओवरटन की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के लगाकर उन्होंने यह फिफ्टी पूरी की. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. अभिषेक 53 रन और तिलक 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

19:15 PM

IND vs ENG 5th T20 Live Score: संजू सैमसन आउट, भारत को पहला झटका

पहले ही ओवर में 16 रन बटोरने वाले संजू सैमसन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया को सैमसन के रूप में पहला झटका लगा, जो 16 रन ही बना सके. 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 21/1 है. अभिषेक शर्मा (5*) और तिलक वर्मा (0*) क्रीज पर हैं. 

18:40 PM

IND vs ENG 5th T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: संजू सैमसन विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

18:35 PM

IND vs ENG 5th T20 Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बैटिंग

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सीरीज के इस आखिरी मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है. भारतीय में एक चेंज हुआ है. अर्शदीप सिंह को बाहर कर मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.

18:25 PM

IND vs ENG 5th T20 Live: कुछ देर में टॉस

मैच का टॉस अब से कुछ देर में होने वाला है. देखना होगा कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता है या पिछले मैच की टीम के साथ ही खेलेंगी. बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को दोनों ही साइड आजमा सकती हैं.

18:23 PM

IND vs ENG 5th T20 Live: अर्शदीप सिंह की नजरें 'शतक' पर

स्टार भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. वह इस मैच में 100 टी20I विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं. इसी सीरीज में वह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

18:20 PM

IND vs ENG 5th T20 Live: शमी को मिलेगा मौका?

मोहम्मद शमी को इस मैच में मौका मिलता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. इस मैच में खेलने को लेकर मोर्ने मोर्कल ने कहा, 'शमी वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. आप जानते हैं, वार्म-अप में उन्हें कैच करते समय, (गेंद) दस्ताने पर बहुत जोर से लग रही है. इसलिए, (हम) उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हैं उन्हें शायद अगले गेम में मौका मिलेगा. हम देखेंगे कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. लेकिन, हां, (हम) उन्हें ग्रुप में वापस पाकर उत्साहित हैं.'

18:15 PM

IND vs ENG 5th T20 Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, मार्क वुड, जैकब बेथेल, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर.

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

Trending news