Lockie Ferguson Bowls Four Maidens: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 7 विकेट से हरा. यह मैच दोनों टीमों के लिए महज औपचारिकता बस थी. न्यूजीलैंड और पीएनजी की टीमें पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
Trending Photos
Lockie Ferguson Bowls Four Maidens: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 00 विकेट से हरा. यह मैच दोनों टीमों के लिए महज औपचारिकता बस थी. न्यूजीलैंड और पीएनजी की टीमें पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं. इस मुकाबले में कीवी टीम के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में एक भी रन नहीं दिया और 3 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के सामने नहीं टिके पीएनजी के बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. पीएनजी की टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर सिमट गई. उसके सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. चार्ल्स अमिनी ने 17, नॉर्मन वनुआ ने 14 और सीसी बाउ ने 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कम अनुभवी पीएनजी की टीम के खिलाफ कहर बरपा दिया. लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों को पीएनजी के बल्लेबाज खेल ही नहीं पाए.
फर्ग्यूसन ने रच दिया इतिहास
फर्ग्यूसन ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे किफायती स्पेल किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब टी20 वर्ल्ड कप में किसी गेंदबाज ने 4 ओवर में एक भी रन नहीं दिया. इससे पहले न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी ने इसी टी20 वर्ल्ड कप में यूगांडा के खिलाफ 4 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जहां तक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की बात है तो दूसरी बार किसी गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में एक भी रन नहीं दिए. इससे पहले कनाडा के साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के खिलाफ ऐसा किया था.
OVERS MAIDENS
Lockie Ferguson becomes the first bowler in Men's #T20WorldCup history to bowl four maidens in a match #NZvPNG | Read On https://t.co/FAMNFlxbvi pic.twitter.com/ryUlq9BOkW
— ICC (@ICC) June 17, 2024
ये भी पढ़ें: 41 बॉल में 144 रन...18 छक्कों की तूफानी पारी, इस खिलाड़ी ने ठोका टी20 का सबसे तेज शतक, क्रिस गेल का टूटा रिकॉर्ड
मेंस टी20 विश्व कप में सबसे किफायती 4 ओवर स्पेल
3/0 - लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) बनाम पीएनजी, त्रिनिदाद, 2024
3/4 - टिम साउथी (न्यूजीलैंड) बनाम यूंगाडा, त्रिनिदाद, 2024
2/4 - फ्रैंक न्सुबुगा (यूजीए) बनाम पीएनजी, गुयाना, 2024
4/7 - एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, न्यूयॉर्क, 2024
2/7 - ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) बनाम यूंगाडा, त्रिनिदाद, 2024
ये भी पढ़ें: Team India Coach: गौतम गंभीर की नई टीम में शामिल होगा यह महान खिलाड़ी! बन सकता है भारत का नया फील्डिंग कोच
रन चेज में न्यूजीलैंड के गिर गए 3 विकेट
न्यूजीलैंड की टीम ने रन चेज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. फिन एलेन पहले ही ओवर में आउट हो गए. वह खाता नहीं खोल पाए. काबुआ मोरिया की गेंद पर वह किपलिन डोरिगा को कैच थमा बैठे. उनके बाद रचिन रवींद्र 6 रन बनाकर मोरिया की बॉल पर सीमो कामिया को कैच थमा बैठे. डेवोन कॉन्वे ने 32 गेंद पर 35 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया. कॉन्वे को सीमो कामिया ने आउट कर दिया. केन विलियम्सन (नाबाद 18 रन) और डेरेल मिचेल (नाबाद 19 रन) ने कीवी टीम को जीत दिला दी. न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया.