टेस्ट क्रिकेट में धोनी का 'अटूट' रिकॉर्ड! एडम गिलक्रिस्ट भी हो गए पीछे, सालों पापड़ बेलते रह जाएंगे ऋषभ पंत
Advertisement
trendingNow12615675

टेस्ट क्रिकेट में धोनी का 'अटूट' रिकॉर्ड! एडम गिलक्रिस्ट भी हो गए पीछे, सालों पापड़ बेलते रह जाएंगे ऋषभ पंत

Unique Cricket Records: भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रोहित-कोहली के बैटिंग रिकॉर्ड्स के मामले में भले ही धोनी पीछे हों, लेकिन कप्तानी और विकेटकीपिंग में माही का कोई तोड़ नहीं. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है कि दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट भी उनसे पीछे हो गए. 

 

MS Dhoni and Rishabh Pant

Unique Cricket Records: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रोहित-कोहली के बैटिंग रिकॉर्ड्स के मामले में भले ही धोनी पीछे हों, लेकिन कप्तानी और विकेटकीपिंग में माही का कोई तोड़ नहीं. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है कि दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट भी उनसे पीछे हो गए. दुनिया के सबसे तेज तर्रार विकेटकीपर्स में एडम गिलक्रिस्ट का नाम टॉप पर दिखता था. लेकिन धोनी ने विकेटकीपिंग के मामले में उनके बडे़ रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. 

ऋषभ पंत की धोनी से तुलना

भारतीय टीम के उभरते सितारे ऋषभ पंत की तुलना कई बार धोनी से की जाती है. पंत विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से टीम इंडिया की रीढ़ बने हुए हैं. लेकिन धोनी के टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए पंत को सालों लग जाएंगे. धोनी को विकेट के पीछे देख बल्लेबाज कदम आगे रखने से घभराते थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर्स में धोनी का नाम टॉप-5 में नजर आता है. 

धोनी ने खेले 90 टेस्ट

एमएस धोनी ने 90 टेस्ट खेले में 166 पारियों में स्टंपिंग से 38 बल्लेबाजों को चलता किया है. टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करना शतकों की झड़ी लगाने से कम नहीं है. जब तल बल्लेबाज होश में आता धोनी गिल्लियां बिखेर देते थे. बात करें एडम गिलक्रिस्ट की तो उन्होंने 96 टेस्ट में 191 पारियां खेलने के बावजूद 37 बार स्टंपिंग की थी. 

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 7 साल बाद चेपॉक में टी20 खेलने उतरेगी टीम इंडिया, सूर्या की 'अग्निपरीक्षा', धोनी भी हो गए थे फेल

पंत कितने पीछे? 

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 42 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने 85 पारियों में 15 बार स्टंपिंग कर बल्लेबाजों को चलता किया है. देखना दिलचस्प होगा कि पंत धोनी का गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाते हैं या नहीं. इस लिस्ट में टॉप ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉस ओल्डफील्ड का नाम दर्ज हैं जिन्होंने 101 पारियों में 52 बार स्टंपिंग का महारिकॉर्ड बनाया था. 

Trending news