क्या आप किसी ऐसे प्लेयर के बारे में जानते हैं, जिसने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में न कोई रन बनाया हो न कोई विकेट लिया हो और ना ही कोई कैच लपका हो. बावजूद इसके उसे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल गया.
Trending Photos
AUS vs NZ T20I, 2009: क्या आप किसी ऐसे प्लेयर के बारे में जानते हैं, जिसने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में न कोई रन बनाया हो न कोई विकेट लिया हो और ना ही कोई कैच लपका हो. बावजूद इसके उसे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल गया. अगर जवाब न है तो हम इस स्टोरी में आपको एक ऐसे ही प्लेयर से मिलवाने जा रहे हैं. 2009 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को POTM अवॉर्ड दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मुकाबला
15 फरवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक इंटरनेशनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक रन से जीत मिली. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 149 रन की जोड़ सकी और मुकाबला हार गई. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रेकन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
न रन बनाया, न कैच लिया और न विकेट मिला
नाथन ब्रेकन के मुकाबले में योगदान की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए कोई रन जोड़ने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि उनकी बैटिंग ही नहीं आई. इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग करते हुए कोई कैच भी नहीं लपका. और तो और गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 16 रन दिए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द स्क्वॉड का अवॉर्ड क्यों मिला? इसके पीछे का एक बड़ा कारण है.
इसलिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच
दरअसल, न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ब्रैड हैडिन ने ओवर नाथन ब्रेकन को थमाया. नाथन ब्रेकन को आखिरी ओवर देना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा, जिन्होंने कीवी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करने दी. ब्रेकन ने इस ओवर में सिर्फ 12 रन खर्चे, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल गई. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका ब्रेकन ने ही निभाई, जिससे उन्हें POTM अवॉर्ड मिला.