BJP को AAP घेर रही, लेकिन क्या सच में अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली? देख लीजिए क्या कहते हैं आंकड़े
Advertisement
trendingNow12597427

BJP को AAP घेर रही, लेकिन क्या सच में अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली? देख लीजिए क्या कहते हैं आंकड़े

Delhi Crime Rate: दिल्ली चुनाव में अपराध एक बड़ा मुद्दा है और आम आदमी पार्टी (AAP) राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम के मुद्दे को उठाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार दिल्ली में क्राइम रेट पिछले कुछ सालों के मुकाबले घटा है.

BJP को AAP घेर रही, लेकिन क्या सच में अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली? देख लीजिए क्या कहते हैं आंकड़े

Crime Rate in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं और चुनाव की तारीख जैसे-जेसै पास आ रही है राजनीतिक हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम के मुद्दे को उठाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. आप दिल्ली में क्राइम बढ़ने का दावा कर रही है और आरोप लगा रही है कि केंद्र की बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नाकाम साबित हो ही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं.

क्या सच में अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली?

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम रेट (Delhi Crime Rate) पिछले कुछ सालों के मुकाबले घटा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) के बीच राजनीतिक जंग में अपराध बड़ा मुद्दा है. आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी को घेरती रही है. लेकिन, अब ऐसे समय में दिल्ली पुलिस ने अपराध का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक राजधानी के क्राइम रेट में गिरावट आई है.

दिल्ली में कितना कम हो गया अपराध

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मर्डर के 506 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2024 में ये कम होकर 504 रह गए. एक साल में दिल्ली में लूट के मामलों में भी कमी आई है और 2023 में लूट के 1654 मामले दर्ज हुए थे, जो 2024 में घटकर 1510 हो गए. आंकडों के अनुसार, छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी आई है और 2023 के 2345 के मुकाबले 2024 में घटकर ये 2037 हो गए. रेप के मामले 2023 में 2141 थे, जबकि 2024 में रेप के 2076 केस दर्ज हुए. तो आंकड़ों पर यकीन करें तो दिल्ली चुनाव (Delhi Chunav 2024) में आम आदमी पार्टी (AAP) का कानून व्यवस्था का मुद्दा ध्वस्त होता दिख रहा है.

दिल्ली में क्राइम का ब्यौरा

क्राइम 2020 2021 2022 2023 2024
कत्ल 472 459 509 506 504
लूट 1963 2333 1808 1654 1510
छेड़छाड़ 2186 2551 2509 2345 2037
रेप 1699 2076 2084 2141 2076
स्नैचिंग 7965 9383 8387 7886 6493

fallback
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को नतीजे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 70 सीटों पर एक फेज में वोट डाले जाएंगे और 5 फरवरी को मतदान (Delhi Voting Date) होगा. इसके बाद वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ 8 सीटों पर कब्जा कर पाई थी. वहीं, कांग्रेस (Congress) का लगातार दूसरी बार सूपड़ा साफ हो गया और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news