World Cup 2023: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 के अपने आठवें लीग मैच में 243 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. टीम अब भी इस टूर्नामेंट में अजेय है. भारत के 8 मैचों में 16 अंक हैं. पॉइंट्स टेबल में टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. इस मैच में एक भारतीय ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जो आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने किया था. 12 साल बाद वर्ल्ड कप में ऐसा देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं.
विराट कोहली ने इस मैच में 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा ODI शतकों की बराबरी भी कर ली है. अब दोनों के नाम 49-49 शतक हैं. कोहली एक शतक और लगाते ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 5 विकेट लिए. वर्ल्ड कप इतिहास में जडेजा युवराज सिंह के बाद 5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं. इन पहले युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे.
भारत से मिले 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 83 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा(5 विकेट) ने लिए. कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में कामयाब रहे.
बता दें कि वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम की यह सबसे बड़ी हार है. इसके पहले साल 2002 में पाकिस्तान ने 182 रनों से हराया था, जबकि साल 2013 में श्रीलंका ने 180 रनों से मात दी थी. वहीं, इस लिस्ट में चौथी सबसे बड़ी हार भी श्रीलंका ने ही साल 2018 में 178 रनों से दी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़