Advertisement
trendingPhotos1353693
photoDetails1hindi

T20 World Cup: पाकिस्तान के पीएम से ओवर के लिए 'भिड़' गया था दिग्गज, अब उनका बेटा खेलेगा वर्ल्ड कप

Abdul Qadir Son Usman Qadir: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर का नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है. दिवंगत कादिर के बेटे उस्मान को अब टी20 वर्ल्ड कप-2022 के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है. कादिर का जलवा मैदान पर ऐसा था कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने उन्हें कभी शेन वॉर्न से भी बेहतर बताया था. वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और पीएम रहे इमरान खान के साथ भी खेले.

उस्मान कादिर को मिली टीम में जगह

1/6
उस्मान कादिर को मिली टीम में जगह

लेग स्पिनर उस्मान कादिर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है. वह पाकिस्तान के दिवंगत स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं. अब्दुल कादिर की गिनती पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनरों में होती है. उनका तीन साल पहले लाहौर में निधन हो गया था.

पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं 20 मैच

2/6
पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं 20 मैच

29 साल के लेग स्पिनर उस्मान कादिर अभी तक टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. वह पाकिस्तान के लिए अभी तक एक वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उस्मान ने वनडे में एक और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 25 विकेट लिए हैं. उनके भाई इमरान कादिर और सुलेमान कादिर भी क्रिकेटर हैं. 

 

इमरान से भी बहस कर लेते थे अब्दुल कादिर

3/6
इमरान से भी बहस कर लेते थे अब्दुल कादिर

अब्दुल कादिर ने साल 2018 में एक किस्सा खुद ही शेयर किया था. उन्होंने एक टीवी चैनल पर इमरान खान के साथ मैदान पर हुई बहस को सभी के सामने बताया था. यह दरअसल साल 1982-83 की बात है. भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. कराची में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया जिसमें इमरान खान ने 11 विकेट लिए. इसी बीच वह कादिर को ओवर देने को लेकर आनाकानी कर रहे थे. ऐसे में कादिर उनसे बहस करने लगे और आखिरकार उन्हें ओवर भी मिला. कादिर ने पहली पारी में इमरान से भी ज्यादा 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में कादिर को दो विकेट मिले तो वहीं इमरान ने 8 विकेट अपने नाम किए. भारत को इस टेस्ट मैच में पारी और 86 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी.   

उस्मान के पिता का रहा जलवा

4/6
उस्मान के पिता का रहा जलवा

उस्मान कादिर के पिता अब्दुल बेहद प्रतिभाशाली स्पिनर थे. हालांकि उन्हें 67 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. यह बात इमरान खान ने भी एक बार कही थी कि अब्दुल को उनकी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. अब्दुल ने अपने करियर में 236 टेस्ट विकेट लिए. उन्होंने वनडे में कुल 132 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 960 विकेट दर्ज हैं.   

1983 वर्ल्ड कप खेले थे अब्दुल कादिर

5/6
1983 वर्ल्ड कप खेले थे अब्दुल कादिर

उस्मान कादिर भले ही अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे लेकिन करीब 29 साल पहले उनके पिता अब्दुल कादिर वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. अब्दुल ने 1983 वर्ल्ड कप से ही अपना वनडे डेब्यू किया था. वह 1977 से पाकिस्तानी टेस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 21 रन देकर 4 विकेट झटके. कादिर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

13 रन पर 4 विकेट है बेस्ट

6/6
13 रन पर 4 विकेट है बेस्ट

उस्मान कादिर के करियर की बात करें तो उनका बेस्ट प्रदर्शन जिम्बाब्वे के खिलाफ दो साल पहले हुआ. कादिर ने रावलपिंडी में खेले गए उस टी20 मैच में महज 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा वह दो बार 3-3 विकेट भी ले चुके हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़