मेलबर्न में डेब्यू करेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी...कोच ने किया कन्फर्म, 24 दिन पहले ठोका था शतक
Advertisement
trendingNow12572088

मेलबर्न में डेब्यू करेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी...कोच ने किया कन्फर्म, 24 दिन पहले ठोका था शतक

India vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

मेलबर्न में डेब्यू करेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी...कोच ने किया कन्फर्म, 24 दिन पहले ठोका था शतक

India vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. 19 वर्षीय बल्लेबाज को नाथन मैकस्वीनी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में मैकस्वीनी ओपनिंग करते हुए फेल हुए थे.  इस कारण उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.

1-1 की बराबरी पर सीरीज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए एडिलेड में दूसरा मुकाबला जीत लिया था. ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित था और वह ड्रॉ हो गया था. मैकडोनाल्ड ने एमसीजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''इस समय वह अपने खेल में अच्छी स्थिति में है, इसलिए वह बॉक्सिंग डे में खेलेंगे.''

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने क्या कहा?

मैकडोनाल्ड ने कहा, ''उन्होंने  (कोंस्टास) जो दिखाया है वह है बेहतरीन शॉट्स और विपक्ष पर दबाव बनाने की क्षमता. उन्हें मौका मिला है और हम उनके लिए वास्तव में उत्साहित हैं. '' मैकडोनाल्ड ने यह भी विश्वास जताया किया कि ट्रैविस हेड क्वाड समस्या से निपटने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए फिट होंगे. ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होंगे. कोच ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस बुधवार को मैच के लिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप की घोषणा करेंगे.

ये भी पढ़ें: कौन है अश्विन को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी? 10वें नंबर पर शतक, अर्शदीप सिंह-रियान पराग से कनेक्शन

भारत के खिलाफ लगाया था शतक

सैम कोंस्टास ने हाल ही में भारत के खिलाफ वॉर्म अप मैच में शतक लगाया था. उन्होंने कैनबरा में 1 दिसंबर को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए 97 गेंद पर 107 रन की पारी खेली थी. वह फर्स्ट क्लास में 11 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 42.2 की औसत से 718 रन बनाए थे. उनका हाइएस्ट स्कोर 152 रन है. कोंस्टास ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर, मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया भाव...अब धमाल मचा रहा विस्फोटक ओपनर, 64 बॉल पर ठोका शतक

मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियान, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Trending news