IND vs SA: दो बल्लेबाजों का शतक.. 200+ रन की पार्टनरशिप.. 23 छक्के, वांडरर्स में आया रिकॉर्ड्स का बवंडर
Advertisement
trendingNow12516317

IND vs SA: दो बल्लेबाजों का शतक.. 200+ रन की पार्टनरशिप.. 23 छक्के, वांडरर्स में आया रिकॉर्ड्स का बवंडर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक बनाए, जिससे भारत ने 283 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाकर तमाम रिकॉर्ड्स बना दिए.

IND vs SA: दो बल्लेबाजों का शतक.. 200+ रन की पार्टनरशिप.. 23 छक्के, वांडरर्स में आया रिकॉर्ड्स का बवंडर

IND vs SA 4th T20 Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक बनाए, जिससे भारत ने 283 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाकर तमाम रिकॉर्ड्स बना दिए. एक तरफ देश में देव दीपावली मनाई गई तो वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में अपने बल्ले से जमकर आतिशबाजी की. दोनों की 210 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 283/1 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. आइए जानते हैं इस मैच में बने ढेरों रिकॉर्ड्स के बारे में...

टॉस जीता और जमकर की बैटिंग

सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी चुनी. संजू सैमसन (109 नाबाद) ने अभिषेक शर्मा (36) के साथ पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 73 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा आउट हो गए, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. सैमसन ने तिलक वर्मा (120 नाबाद) के साथ मिलकर सभी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सैमसन ने 56 गेंद में 109 नाबाद रनों में नौ छक्के और छह चौके लगाए. वर्मा ने 47 गेंदों में 10 को हवाई रास्ते से और नौ को जमीन के सहारे बाउंड्री के बाहर भेजा. 

सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

यह किसी भी टीम के खिलाफ टी20 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, यह भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रन की साझेदारी की.

छक्कों का बना रिकॉर्ड

भारत की तरफ से इस मैच में कुल 23 छक्के और 17 चौके लगे. इस प्रकार 206 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बने. यह किसी भी टी20 मैच में भारत की तरफ से छक्कों की रिकॉर्ड है. इससे पहले इसी साल 12 अक्टूबर को हैदराबाद में भारत ने 297 रन का स्कोर बनाया था, जिसमें 22 छक्के और 25 चौके लगे थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283 का स्कोर भारत का सबसे बड़ा और किसी भी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

दक्षिण अफ्रीका ने सैमसन-वर्मा की जोड़ी को तोड़ने के लिए सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

पावरप्ले के छह ओवरों में भारत ने 73/1 का स्कोर बनाया था. भारत के 100 रन 8.3 ओवर में और 200 रन 14.1 ओवर में बने.

यह पहला मौका है जब इस दो फुल मेंबर टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो बल्लेबाजों द्वारा व्यक्तिगत शतक बनाया गया है. ओवरऑल इस फॉर्मेट में यह कुल मिलाकर तीसरा मौका था.

Trending news