World Cup 2023: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ODI में हर बड़े महारथी को पीछे छोड़ नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11938153

World Cup 2023: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ODI में हर बड़े महारथी को पीछे छोड़ नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

PAK vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. 

World Cup 2023: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, ODI में हर बड़े महारथी को पीछे छोड़ नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shaheen Afridi World Record: वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पारी का पहला ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी ने क्रिकेट के हर दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला विकेट लेते ही ODI में एक तेज गेंदबाज द्वारा सबसे तेज 100 विकेट पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. बता दें कि अफरीदी मात्र 23 साल के हैं. शाहीन ने 51 मुकाबलों में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. अफरीदी ने बांग्लादेश को शुरूआती दो झटके दिए, उन्होंने 10 गेंदों में दो विकेट ले लिए.

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शाहीन तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नेपाल ने संदीप लामिछाने हैं. उन्होंने 42 मैचों में यह कारनामा किया था. अफगानिस्तान के राशिद खान 44 मैचों में 100 विकेट पूरे करके दूसरे नंबर पर हैं, जबकि शाहीन ने 51 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 52 मैच में 100 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्‍तान टीम: अब्‍दुला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, वसीम जूनियर, हारिस रउफ.

बांग्‍लादेश टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफ‍िकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, तस्‍कीन अहमद, मुस्‍तफ‍िजुर रहमान, शोरिफुल इस्‍लाम.

Trending news