चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जिसके लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Trending Photos
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जैसे-जैसे दिन कम होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे फैंस में उत्साह बढ़ रहा है. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस हाइब्रिड मॉडल टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस ICC इवेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया ही. अब बांग्लादेश ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें पूर्व कप्तान को जगह नहीं मिली है.
बांग्लादेश की टीम का ऐलान
बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान बनाया गया. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में बांग्लादेश ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. हालांकि, उनका सफर यहीं तक रहा. इस टीम में पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम नहीं है. वहीं, लिटन दास भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 12, 2025
पूर्व कप्तान का कटा पत्ता
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं. अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट में फेल रहने के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट से हाथ धोना पड़ा. पिछले महीने चेन्नई स्थित श्री रामचन्द्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में इस ऑलराउंडर का दोबारा मूल्यांकन किया गया, लेकिन नतीजों से उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. 37 साल के शाकिब को पहली बार पिछले साल सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक बार खेलने के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था. ऑन-फील्ड अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्न्स ने रिपोर्ट बनाई.
तब से शाकिब ने लॉफबोरो विश्वविद्यालय में एक व्यक्तिगत गेंदबाजी मूल्यांकन टेस्ट दिया, जो यूके में ICC-मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर केंद्र है. वह टेस्ट में फेल रहे, जिसकी रिपोर्ट 15 दिसंबर, 2024 को आई. इसने पहले ही शाकिब को बॉलिंग एक्शन के चलते ही किसी भी फॉर्मेट में अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करने से रोक दिया था. हालांकि, वह अभी भी क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में.
बोर्ड ने दिया बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बयान में कहा, 'इस नतीजे के कारण इस खिलाड़ी पर इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करने का निलंबन पहले की तरह बरकरार रहेगा. गेंदबाजी निलंबन हटाने के लिए एक्शन की जांच में सफल होना जरूरी है.' बीसीबी ने कहा, 'शाकिब फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रख सकते हैं.' शाकिब अभी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं. वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.