Team India: टीम इंडिया इस साल एशिया कप में भी उतरने वाली है. भारतीय टीम के पास एक बेहतरीन मैच विनर इस वक्त मौजूद है, जो अपने दम पर पूरे मुकाबले को पलट सकता है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में है.
Trending Photos
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त लगातार अलग-अलग देश की टीमों के खिलाफ सीरीजों में भिड़ रही है. सेलेक्टर्स लगातार युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे रहे हैं, ताकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में एक शानदार टीम बनाई जा सके. इसके अलावा टीम इंडिया एशिया कप में भी उतरने वाली है. भारतीय टीम के पास एक बेहतरीन मैच विनर इस वक्त मौजूद है, जो अपने दम पर पूरे मुकाबले को पलट सकता है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में है.
टीम इंडिया के पास ये बड़ा मैच विनर
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है. लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. भारतीय टीम के पास एशिया कप में हार्दिक पांड्या जैसा घातक ऑलराउंडर मौजूद है. हार्दिक लंबे समय के बाद अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. हार्दिक गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी भारत को मुकाबला जिता सकते हैं.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर
हार्दिक पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप तक ना तो गेंद और ना ही बल्ले से कुछ खास कर पा रहे थे. उन्हें टीम से बाहर करने की बातें लगातार की जा रही थीं. लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 के बाद से ही तगड़ी वापसी की है. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. कप्तान रोहित शर्मा के लिए हार्दिक गेंद से भी काफी किफायती रहते हैं.
ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम
इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से खेला जाएगा, इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.