धवन के बाद संन्यास लेगा भारत का ये महान क्रिकेटर! अब टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन के बराबर
Advertisement
trendingNow12399280

धवन के बाद संन्यास लेगा भारत का ये महान क्रिकेटर! अब टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन के बराबर

Team India Cricketer: टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन के बाद अब भारत के एक और दिग्गज क्रिकेटर पर संन्यास का खतरा मंडरा रहा है. 

धवन के बाद संन्यास लेगा भारत का ये महान क्रिकेटर! अब टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन के बराबर

Team India Cricketer: टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन के बाद अब भारत के एक और दिग्गज क्रिकेटर पर संन्यास का खतरा मंडरा रहा है. इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है और उसे शिखर धवन की तरह ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है. हालांकि इस बात को लेकर कोई औपचारिक खबर सामने नहीं आई है और न ही कोई दावा किया गया है.   

धवन के बाद अब संन्यास लेगा भारत का ये महान क्रिकेटर!  

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को 3 साल 8 महीने से टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल रही है. उम्मीद की आस में अभी तक ईशांत शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. मौजूदा हालात को देखते हुए ईशांत शर्मा की टीम इंडिया में वापसी अब लगभग नामुमकिन नजर आ रही है. ईशांत शर्मा अब 35 साल के हो चुके हैं और सेलेक्टर्स भी उन्हें भूल चुके हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि ईशांत शर्मा को अभी भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है. ईशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हैं.

अब टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन के बराबर

ईशांत शर्मा के पास अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पसंद अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाशदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं. इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर का दावा मजबूत है. वहीं, मोहम्मद शमी भी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. ईशांत शर्मा को सेलेक्टर्स ने इसलिए तो दूध में से मक्खी की तरह टीम इंडिया से बाहर कर दिया है.     

सेलेक्टर्स भी नहीं दे रहे भाव 

ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. ईशांत शर्मा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे. उस मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया है. ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. 

टेस्ट क्रिकेट में झटके 311 विकेट

ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे. हालांकि टी20 क्रिकेट में ईशांत शर्मा इतने सफल नहीं रहे. उन्होंने 14 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. ईशांत शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद अगले ही महीने ईशांत को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. ईशांत शर्मा ने साल 2016 के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच भी नहीं खेला है.

Trending news