International Debut: टी20 सीरीज में एक नहीं, 3 प्लेयर्स को मिलेगा डेब्यू का मौका! बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
Advertisement
trendingNow11827513

International Debut: टी20 सीरीज में एक नहीं, 3 प्लेयर्स को मिलेगा डेब्यू का मौका! बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

T20 Team Announced : भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है. डबलिन में होने वाली इस सीरीज में 3 टी20 मैच खेले जाएंगे जो 18, 20 और 23 अगस्त को होंगे. इस बीच इंग्लैंड से एक बड़ी खबर सामने आई.

International Debut: टी20 सीरीज में एक नहीं, 3 प्लेयर्स को मिलेगा डेब्यू का मौका! बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

Team Announced : भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है. इस सीरीज में 3 टी20 मैच खेले जाएंगे जो 18, 20 और 23 अगस्त को होंगे. सभी मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे. इस बीच इंग्लैंड से एक बड़ी खबर सामने आई. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

3 तेज गेंदबाजों को मिली जगह

इस सीरीज में एक नहीं बल्कि 3 ऐसे तेज गेंदबाजों को चुना गया है, जिन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. 25 साल के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) कमाल के गेंदबाज हैं जो लगातार 150-151 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. 6 फीट 2 इंच लंबे एटकिंसन ने अभी तक 14 फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और टी20 में 41 मैच खेले हैं.  एटकिंसन ने फर्स्ट क्लास में 45, लिस्ट ए में 5 और 41 टी20 मैचों में 55 विकेट लिए हैं.

इसी साल किया टेस्ट डेब्यू

25 साल के जोश टंग ने अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए इसी साल आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 10 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 177 और लिस्ट ए में 16 विकेट लिए हैं. टी20 में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं. इसके अलावा जॉन टर्नर को भी टीम में मौका दिया गया है जो फर्स्ट क्लास में 3, लिस्ट ए में 15 और 12 टी20 मैच खेले हैं. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज 30 अगस्त से खेली जाएगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर और ल्यूक वुड.

Trending news