CT 2025: किंग कोहली ने निकाल लिया BCCI के नियम का तोड़, दुबई में खोज निकाली मतलब की दुकान
Advertisement
trendingNow12650358

CT 2025: किंग कोहली ने निकाल लिया BCCI के नियम का तोड़, दुबई में खोज निकाली मतलब की दुकान

Champions Trophy 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन में नजर आया था. दौरे को लेकर बोर्ड ने रूल कि किताब उलट-पुलट कर दी. नियम ऐसे बदले कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी मुश्किलें बढ़ गईं. लेकिन किंग कोहली ने इसका तोड़ मिनटों में निकाल लिया.

 

Virat Kohli

Champions Trophy 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन में नजर आया था. दौरे को लेकर बोर्ड ने रूल कि किताब उलट-पुलट कर दी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही दुबई दौरे पर नियम लागू हुए. टीम इंडिया मेगा इवेंट के लिए दुबई पहुंची. नियम ऐसे बदले कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी मुश्किलें बढ़ गईं. लेकिन किंग कोहली ने इसका तोड़ मिनटों में निकाल लिया. उन्होंने दुबई में ही अपने मतलब की दुकान खोज निकाली है. 

फिटनेस को लेकर सख्त हैं कोहली

विराट कोहली अपनी फिटनेस पर पूरा फोकस रखते हैं. जिसके लिए उन्हें स्पेशल डाइट की जरूरत पड़ती है. लेकिन बीसीसीआई अब किसी भी खिलाड़ी को अपने पर्सनल स्टाफ या पर्सनल शेफ को दौरे पर ले जाने की अनुमति नहीं देता है. ऐसे में विराट कोहली ने दुबई में टीम के मैनेजर के सामने अपनी समस्या रख दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनिंग सेशन के कुछ देर बाद कोहली के नाम से एक खाने का पैकेट डिलीवर हुआ था.

विराट ने निकाला तोड़

अब कई लोगों के जहन में होगा कि आखिर कैसे विराट कोहली ने इसका तोड़ निकाला. बता दें कोहली ने अपने डाइट की समस्या टीम के मैनेजर के सामने रखी. जिसके बाद पास के ही एक फूल प्लेस से कोहली के लिए डाइट का खाना मंगवाया गया. कोहली को प्रैक्टिस के दौरान एक पैकेट पकड़े देखा भी गया. 

ये भी पढे़ं... वीरेंद्र सहवाग ने चुने ODI के टॉप-5 बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक, नंबर-2 पर सचिन तो टॉप पर कौन?

फैमिली भी नहीं जाएगी दुबई

बीजीटी में हार के बाद भारतीय प्लेयर्स पर एक और सख्त रूल लागू हुआ. जिसमें 45 दिन से कम दौरे पर फैमिली प्लेयर्स के साथ नहीं जाएगी. वहीं, लंबे दौरे पर भी सिर्फ 14 दिन ही फैमिली को साथ रखने को अनुमति प्लेयर्स को दी जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगी, ऐसे में दुबई दौरे पर खिलाड़ियों के साथ फैमिली नहीं होगी. 

Trending news