IPL 2023 News: आईपीएल 2023 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में 60 लाख के एक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई, जिस पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के एक युवा बल्लेबाज ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई.
Trending Photos
RR vs PBKS, IPL 2023: आईपीएल 2023 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में 60 लाख के एक युवा खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई, जिस पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के एक युवा बल्लेबाज ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई. पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने दिखाया कि अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बैटिंग करने का दमखम रखते हैं.
IPL 2023 ने टीम इंडिया के लिए खोज निकाला ये खूंखार बल्लेबाज
पंजाब किंग्स के खूंखार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में ऐसी धुआंधार पारी खेली, जिसने फैंस के होश उड़ाकर रख दिए. प्रभसिमरन सिंह ने वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में 34 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए. प्रभसिमरन सिंह की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स को ऐसी तूफानी शुरुआत दी जिसकी वजह से उसने 20 ओवर में 197 रन बोर्ड पर लगा दिए.
सहवाग की तरह करता है बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली जिससे फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई. प्रभसिमरन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 86 रनों की पारी खेलने के अलावा प्रभसिमरन (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 90 और जितेश शर्मा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की.
विस्फोटक बैटिंग से फैंस के उड़ गए होश
प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब की टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में केएम आसिफ पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 19 रन जोड़े. प्रभसिमरन ने अश्विन पर लगातार दो चौकों से पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. वह हालांकि 44 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब एक्सट्रा कवर पर देवदत्त पडिक्कल ने उनका कैच टपका दिया. पंजाब ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए. प्रभसिमरन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 28 गेंद में पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया. प्रभसिमरन ने बोल्ट पर एक और छक्का जड़ा, लेकिन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मैच 5 रन से जीत लिया. (With PTI Inputs)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे