Suryakumar Yadav: टी20 में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत जारी, ICC ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow11659511

Suryakumar Yadav: टी20 में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत जारी, ICC ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Latest T20 Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी कर दी है. इस रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत जारी है. 

Suryakumar Yadav: टी20 में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत जारी, ICC ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

ICC Latest T20 Ranking: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही आईपीएल 2023 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हो, लेकिन टी20 क्रिकेट में उनकी बादशाहत जारी है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी कर दी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस बार भी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं. 

आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की पुरुष टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं. सूर्यकुमार 906 अंक लेकर लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को 13 अंकों का घाटा हुआ. हालांकि वह 798 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के अब 769 अंक हो गए हैं. लेकिन उनके स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ. वह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, विराट कोहली अपने 15वें स्थान पर बरकरार हैं.

बाबर आजम के पास बड़ा मौका

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान फिलहाल 2-1 से आगे हैं.  पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस सीरीज में अभी तक एक शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में  बाबर आजम (Babar Azam) के पास आने वाली टी20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से आगे निकलने का मौका होगा. वहीं, वह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के करीब भी पहुंचना चाहेंगे. 

गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग 

टॉप-10 गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) गेंदबाजों की सूची में हमवतन फजलहक फारूकी, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा से आगे टॉप पर चल रहे हैं. गेंदबाजों की सूची में टॉप 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. वहीं, शाकिब अल हसन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news