वॉशिंग मशीन को बालकनी में रखना चाहिए या नहीं? आज ही जान लीजिए सच्चाई
Advertisement
trendingNow11819922

वॉशिंग मशीन को बालकनी में रखना चाहिए या नहीं? आज ही जान लीजिए सच्चाई

how to set up washing machine outside: लोगों को बालकनी में वॉशिंग मशीन रखने में डर रहता है. उनको लगता है कि खराब मौसम में या बारिश के मौसम में मशीन खराब न हो जाए. आइए बताते हैं बाहर वॉशिंग मशीन को रखना सही है या नहीं...

 

वॉशिंग मशीन को बालकनी में रखना चाहिए या नहीं? आज ही जान लीजिए सच्चाई

Where is the best place to keep a washing machine: आजकल ज्यादातर लोगों के घरों में वॉशिंग मशीन होती है. बड़े शहरों में जगह काफी कम रहती है. ऐसे में समझ नहीं आता कि वॉशिंग मशीन को कहां रखा जाए. लोगों को बालकनी में वॉशिंग मशीन रखने में डर रहता है. उनको लगता है कि खराब मौसम में या बारिश में मशीन खराब न हो जाए. आपको बता दें कि वॉशिंग मशीन को बालकनी में रखा जा सकता है. इससे आपकी मशीन को कुछ नहीं होगा. लेकिन आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है.

सही जगह रखें
वॉशिंग मशीन को बिना किसी परेशानी के बालकनी में रखा जा सकता है. यहां तक कि आप एक कोने में थोड़ी ऊंची जगह का चयन कर सकते हैं, जिससे बारिश के पानी के बारे में चिंता नहीं करनी पड़े. 

छांव का रखें ध्यान
ध्यान रखें की वॉशिंग मशीन पर डायरेक्ट धूप न आए. साथ ही बारिश में भी न भीगे. इससे वॉशिंग मशीन को नुकसान पहुंच सकता है.

खुली न रखें

लोग जल्दबाजी में या अनजाने में वॉशिंग मशीन को खुला छोड़ देते हैं. इससे मशीन के अंदर कीड़े घुस जाते हैं. इससे मशीन खराब हो सकती है. अगर घर में चूहे हैं तो तार को भी खतरा होता है. ऐसे में मॉस्किटो नेट से कवर कर सकते हैं.

वायरिंग को करते रहें चेक
ज्यादा धूप में रहने से वायर खराब हो सकता है. ऐसे में समय-समय पर वायरिंग चेक करते रहें.

डिटर्जेंट का सही मात्रा में इस्तेमाल 
कपड़े धोते वक्त उसमें डिटर्जेंट की सही मात्रा का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी होता है. कई बार हम अनजाने में ज्यादा डिटर्जेंट मिला देते हैं, जिसके चलते वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) खराब हो सकती है. साथ ही कपड़ों पर भी असर पड़ सकता है. वहीं कम डिटर्जेंट डालने से कपड़े गंदे रह सकते हैं. 

कैसे दें वॉशिंग मशीन को लंबी जिंदगी

ओवरलोड न करें वॉशिंग मशीन  
इस बात का खास ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) में कपड़े तयशुदा मात्रा में ही डालें. अगर आप एक ही बार में सारे गंदे कपड़े उसमें ठूस देंगे तो वह हिलने लगेगी.साथ ही उसके इलेक्ट्रिकल पार्ट पर प्रेशर बनने से वॉशिंग मशीन के कई अंदरुनी उपकरण डैमेज हो सकते हैं. 

डिटर्जेंट का सही मात्रा में इस्तेमाल 
कपड़े धोते वक्त उसमें डिटर्जेंट की सही मात्रा का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी होता है. कई बार हम अनजाने में ज्यादा डिटर्जेंट मिला देते हैं, जिसके चलते वॉशिंग मशीन (Washing Machine Care Tips) खराब हो सकती है. साथ ही कपड़ों पर भी असर पड़ सकता है. वहीं कम डिटर्जेंट डालने से कपड़े गंदे रह सकते हैं. 

Trending news