Advertisement

Chhath puja nahay khay 2022

alt
Chhath Puja 2022: छठ पूजा का त्योहार इस साल 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को की जाती है और यह त्योहार दीवाली के छठे दिन मनाया जाता है. चार दिन चलने वाले इस त्योहार में छठी माता और सूर्यदेव की पूजा की जाती है. इस साल यह पूजा 28 से 31 अक्टूबर तक चलेगी. छठ पूजा को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि इस बार सभी सुविधाओं के साथ 25 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली में 1100 घाट बनेंगे. साथ ही  सभी तरह की सुविधाएं भी दी जाएगी. इस पूजा के पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य देना और चौथे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ का व्रत खोला जाता है. आइए जानते हैं छठ पूजा का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय और सूर्यास्त पूजा मुहूर्त और बाकी की महत्वपूर्ण जानकारी.   
Oct 26,2022, 19:49 PM IST

Trending news