Advertisement

Clone

alt
आजकल मार्केट में आईफोन क्लोन्स का ट्रेंड बढ़ गया है, ऐसा इसलिए है क्योंकि इनकी कीमत ₹10000 से लेकर ₹15000 के बीच होती है और देखने में यह हूबहू असली आईफोन की तरह नजर आते हैं. दिल्ली एनसीआर में ऐसी कई मार्केट है जहां से इन्हें खरीदा जा सकता है लेकिन अब असली आईफोन की जगह पर कुछ स्टोर पर इन्हें ही बचा जा रहा है और तगड़ा मुनाफा कमाया जा रहा है. दरअसल आईफोन के बारे में अगर किसी यूज़र को ठीक तरह से जानकारी ना हो तो उन्हें भी इस स्कैम में फसाया जा सकता है. कुछ यूजर्स तो ऐसे होते हैं जिनके पास असल में आईफोन का क्लोन मॉडल होता है और इसकी जानकारी उन्हें कुछ महीने फोन इस्तेमाल करने के बाद लगती है और तब तक उनके पैसे डूब चुके होते हैं. अगर आप भी एक महंगा वाला आईफोन मॉडल खरीदने जा रहे हैं या फिर हाल ही में कोई आईफोन खरीदा है और आपको शक है कि आपका वाला आईफोन मॉडल भी क्लोन हो सकता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप पता लगा सकते हैं कि आपका वाला मॉडल असली है या नकली.  
Jul 30,2023, 12:33 PM IST

Trending news