Advertisement

Jhunjhunu Latest News

alt
तीन दिन की नेटबंदी के बाद झुंझुनूं में इंटरनेट सेवा शुरू होते ही दहशत फैलाने की एक नाकाम कोशिश की गई है। पुलिस ने मामले में सतर्कता दिखाते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर डाली गई फोटो पर कार्रवाई कर चनाना और निजामपुरा निवासी चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही चनाना पुलिस चौकी के प्रभारी जगदीशप्रसाद सैनी के नेतृत्व वाली टीम ने की है। चिड़ावा सीआई ने बताया कि उदयपुर में हुई घटना के बाद माहाैल बिगाड़ने वालाें पर नजर रखते हुए सतर्क हुई जिला पुलिस ने साेशल मीडिया पर नकली हथियार की फाेटाे वायरल कर दहशत फैलाने वाले चार युवकाें काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपी चनाना निव
Jul 3,2022, 16:26 PM IST
Read More

Trending news