Amazon ने Alexa पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर को बंद कर दिया गया है. यानी अमिताभ बच्चन जैसी मशहूर हस्तियों की आवाज पर सुनाईं नहीं देंगी. यह फीचर ग्लोबल लेवल पर बंद हो रहा है.
Trending Photos
अमेजन (Amazon) ने एलेक्सा (Alexa) पर सेलेब्रिटी वॉयस फीचर को बंद करने की पुष्टि की है, जिसका मतलब यह है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अमेरिकी एक्टर सैमुअल एल जैक्सन, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ नील जैसी मशहूर हस्तियों की आवाज पर सुनाईं नहीं देंगी. यह फीचर ग्लोबल लेवल पर बंद हो रहा है, साथ ही अमेजन आने वाले दिनों में एलेक्सा पावर्ड डिवाइस पर सेलिब्रिटी वॉयस को बंद कर देगा.
अमिताभ बच्चन की आवाज को नहीं खरीद पा रहे यूजर्स
एलेक्सा पर बच्चन की आवाज खरीदते समय, पेज पर लिखा आता है, अब यह फीचर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर्स ने इसे पिछले साल खरीदा था, वह खरीद तारीख से लेकर 1 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. एलेक्सा पर जैक्सन की आवाज खरीदने पर, पेज पर लिखा आता है कि एलेक्सा के लिए व्यक्तित्व आवाज अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, और जिन यूजर्स इस वॉयस को खरीदा था, वह कुछ समय तक इसका उपयोग करना जारी रख सकते हैं.
जैक्सन पहली आवाज थी, जिसे पेश किया गया था और वह यूजर्स को चुटकुले और कहानियां सुनाता था और सवालों के जवाब देता था. सेलिब्रिटी वॉयस, जो 2019 में शुरू हुई, अमेजन के न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल का उपयोग करती है। इसका उद्देश्य ज्यादा साउंड देना है.
2020 में, फीचर भारत में आया और बच्चन देश में एलेक्सा के लिए पहली सेलिब्रिटी आवाज बन गए.
(इनपुट-आईएएनएस)